टीचर्स फॉर्म आफ बिहार के द्वारा मौलाना अबुल कलाम आजाद आदर्श शिक्षक सम्मान समारोह ऑनलाइन आयोजित, अनेक प्रांतो के 125 शिक्षकों को मिले प्रशस्ति पत्र
मुरादाबाद. राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर टीचर्स फॉर्म आफ बिहार के द्वारा मौलाना अबुल कलाम आजाद आदर्श शिक्षक सम्मान समारोह 2023 ऑनलाइन आयोजित किया गया. इस समारोह की अध्यक्षता टीएफबी के संस्थापक नीरज नयन आनंद के द्वारा किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई. मुरादाबाद, उत्तरप्रदेश की पल्लवी शर्मा के द्वारा सरस्वती वंदना संस्कृत में प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सम्मिलित उत्तर प्रदेश से पल्लवी शर्मा, उड़ीसा से डॉ मो ओसामा, सीतामढ़ी, बिहार से वीणा कुमारी, सिवान, बिहार से वंदना कुमारी चंद्रवंशी एवं कटिहार से स्नेहलता द्विवेदी ने अपने वक्तव्य में नवाचार शिक्षा और शिक्षण अनुभव के बारे में संबोधित किया.
समारोह को संचालित करते हुए श्री आनंद ने कहा कि यह मंच वर्ष 2015 से शिक्षा के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहा है. उनके द्वारा अपने संबोधन में कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि यह मंच सरकारी विद्यालय के शिक्षकों के लिए सुनहरा अवसर प्रदान करता है, जहां सरकारी विद्यालय के शिक्षक विद्यालय किए जा रहे नवाचार शिक्षण की गतिविधियों को टी एफ बी के पटल पर साझा किया जाता है.
इन गतिविधियों को देखकर दूसरे शिक्षक इसका लाभ उठा रहे हैं. समारोह में देश विदेश के अनेक शिक्षकों ने भाग लिया. इस समारोह में देश के अनेक प्रांतो के 125 शिक्षकों ने प्रशस्ति पत्र के लिए आवेदन दिया था, मंच के संस्थापक नीरज नयन आनंद के द्वारा अंतिम रूप से चयन के उपरांत कुल 91 शिक्षकों को ई प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.