जिले के 32 ग्राम पंचायत में नवनिर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई केंद का डीएम ने किया मुगांव अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई केंद में उदघाटन
डुमरांव (रिर्पोट: खुशी पांडेय). जिले के 32 ग्राम पंचायत में नवनिर्मित डब्लूपीयू केंद्र का मुगांव पंचायत में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई केंद्र पर शुक्रवार को डीएम अंशुल अग्रवाल के अलावे डीडीसी डा. महेंद्र पाल, डीआरडीए निदेशक वैधनाथ कुमार, एसडीएम कुमार पंकज एवं मुखिया इंदल सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के प्रथम एवं द्वितीय चरण मिलाकर कुल 136 पंचायत में से अब तक 100 ग्राम पंचायतो में अपशिष्ट प्रसंकरण इकाई का उद्घाटन कर इन पंचायतो में कचरा उठाव का कार्य शुरू है.
वही बाकी पंचायतों में कार्य प्रगति पर है. उदघाटन कार्यक्रम में 32 पंचायत के मुखिया एवं अधिकारी अपने-अपने अपशिष्ट प्रसंकरण इकाई केंद्र पर मौजूद थे. इससे पहले पंचायत के मुखिया इंद्रजीत उर्फ इंदल सिंह ने डीएम को प्रतीक चिन्ह सप्रेम भेट दिया गया. वहीं उपस्थित सभी अधिकारियों को अंग वस्त्र देकर देकर सम्मनित किया. अपने संबोधन में डीएम ने ग्रामीणों को इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहां कि अब ठोस तथा तरल अपशिष्ट प्रबंधन पंचायत स्तर पर भी उठाव की जा सकेगी.
नवनिर्मित 32 यूनिट ग्रामीणों को समर्पित करते हुए कहां कि इस इकाई के माध्यम से आपके पंचायत से निकलने वाले विभिन्न प्रकार के कूड़ा को अलग-अलग करके उन्हें बिक्री किया जाएगा. गीला कचरा से वार्मिंग कंपोस्ट का भी इस इकाई में निर्माण होगा. उन्होंने आगे कहां कि यह योजना मुख्यमंत्री सात निश्चय के पार्ट टू के तहत संचालित है. केंद्र सरकार के द्वारा भारत लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान चलाया गया था, जिसमें कई लोग इस योजना से वंचित हो गए थे.
बिहार सरकार ने बचे लोगो को लाभ देने के लिए बिहार में लोहिया स्वच्छ अभियान चलाया. जिसके तहत ग्रामीणों को शौचालय का लाभ मिला. फरवरी तक जिला के 136 पंचायतो में इसका निर्माण पूरा कर दिया जाएगा. पंचायत से निकलने वाले विभिन्न प्रकार के कूड़ा उठाव से गांव और पंचायत भी शहर के तरह होगें. सीडीपीओ कार्यालय की महिला पर्यवेक्षिका रीता कुमारी, प्रखंड समन्वयक सुनीता कुमारी के नेतृत्व में सेविकाओं ने आर्कषक रंगोली बनाया था. मौके पर सीओ अंकिता सिंह अन्य पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें.