जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की हुई बैठक, निर्धारित मूल्य पर ही किसानों को उर्वरक हो उपलब्ध
बक्सर : जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में आहूत की गई. जिला पदाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर को निदेश दिया कि सरकार के द्वारा निर्धारित मूल्य पर ही किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराई जाय.
साथ ही औचक निरीक्षण करते हुए प्रतिष्ठानों का निरंतर छापेमारी भी करने को कहा. अगर जिलें में उर्वरक की कमी महसूस हो रही है तो आकलन कर विभाग से माँग की जाय. जिला पदाधिकारी ने सख्त निदेश दिया कि पंचायत स्तर पर सभी संबद्ध समन्वयक के प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण अवधि में अगर किसी भी प्रकार की अनियमितता परिलक्षित होती है तो उस पंचायत के संबंधित समन्वयक पर कार्रवाई निर्धारित की जायेगी.
जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर ने बताया कि निरीक्षण दल के जाँच में पाई गई त्रुटियों/कमियों के आलोक में 01 अनुज्ञप्ति रद्द एवं 04 अनुज्ञप्ति को निलंबित करते हुए ब्रिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है। इस तरह की कार्रवाई समय समय पर की जायेगी एवं अनियमितता के संलिप्त कर्मियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. बैठक में उप विकास आयुक्त बक्सर, जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर, जिला सहकारिता पदाधिकारी बक्सर एवं माननीय सदस्य विधान सभा बक्सर/राजपुर के प्रतिनिधि उपस्थित थे.