जर्जर सड़क व जल जमाव में पलटी ई रिक्शा, जख्मी हुई महिलाएं
डुमरांव. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत मुख्य सड़क जर्जर होने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को राज हाई स्कूल खेल मैदान गेट के सामने व ईदगाह के समीप जल जमाव व जर्जर सड़क दो ई रिक्शा यात्री के साथ पलट गई. जिसमें बैठे लोग जख्मी हो गए. जख्मी लोगों ने सुविधा अनुसार अपना इलाज कराया.
बता दें कि जर्जर सड़क व जल जमाव होने अब दर्जनों ई रिक्शा पलट चुकी है, जिसका गांव आस-पास के लोग हैं. इस सड़क से गुजरने वाले पैदल, बाइक, ई रिक्शा वाले स्थानीय जनप्रतिनिधि को कोसते दिखें. पलटी ई रिक्शा को आस पास व गुजरने वाले लोगों ने सीधा किया. सवार यात्री जख्मी होने पर दर्द से कराह रहे थे.
बता दें अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय से रेलवे स्टेशन तक पहुंच पथ जर्जर है. जिससे बड़े से छोटे वाहनों को आवागमन में परेशानी होती है. रात्रि प्रहर में जर्जर सड़क व जल जमाव से गुजरने के दौरान बाइक चालक व ई रिक्शा वाले सहमते हुए आवागमन करते हैं. बारिश होने के बाद बदतर स्थिति बन जाती है. स्थानीय लोग जनप्रतिनिधियों की उदासीनता को लेकर आक्रोशित हैं.