जंगली नाथ शिव मंदिर में हुआ 108 बटुको का सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार
डुमरांव. बुधवार को जंगली नाथ शिव मंदिर परिसर में रूद्र सागर सेवा संस्थान द्वारा सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार आयोजित किया. अतिथि के रूप में युवराज शिवांग विजय सिंह, गुजरात के पूर्व डीजीपी केके ओझा, हावड़ा नगर निगम के वार्ड काउंसलर संतोष पाठक, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय, जिला पार्षद प्रतिनिधि विजय मिश्रा, भाजपा नेता विनोद राय, पारसनाथ पाठक मौजूद रहें.
इस सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार में कुल 108 बटुको का पूरे वैदिक विधान के साथ यज्ञोपवित कराया गया. आयोजन समिति के अग्रणी तथा रूद्र सागर सेवा संस्थान के सचिव रविशंकर चौबे ने कहां कि आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होता रहेगा. आयोजन समिति के संयोजक दीपक प्रकाश दुबे ने बताया कि सारी व्यवस्था निःशुल्क था.
आयोजकों ने बताया कि हिन्दू धर्म संस्कृति की अपनी पहचान है. हिन्दू धर्म में 16 संस्कारों का वर्णन है. जिसमें यज्ञोपित का अपना एक अलग ही स्थान है. इससे जीवन की एक नई शुरुआत माना जाता है. बटुकों के परिवार की महिलाओं द्वारा मांगलिग गीत से परिसर गुंज उठा. संस्थान के मुख्य संरक्षक तथा गुजरात के पूर्व डीजीपी केके ओझा ने कहां कि वैदिक ब्राह्मणों के टीम का नेतृत्व आचार्य पंडित विमलेश ओझा किया.
मौके पर अध्यक्ष तेजनारायण ओझा, सचिव रविशंकर चौबे, संयोजक दीपक प्रकाश दुबे, व्यवस्थापक प्रमुख राजीव रंजन सिंह, कोषाध्यक्ष अभिषेक तिवारी, प्रमुख सदस्य बालकृष्ण चौबे, राजेश सैनी, अरुण वर्मा, मनन दुबे, संजय चौबे, अभिषेक तिवारी, जीतबहादुर दुबे, सुमन चतुर्वेदी, छोटेलाल चौबे, चंदन चौबे, जितेंद्र यादव, बिपुल चौबे सहित अन्य की भूमिका सराहनीय रहीं.