छात्र एवं युवाओं की दुर्दशा को हम बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं : टिशु
![](https://dnenewsexpress.com/wp-content/uploads/2024/01/6c590735-2303-49db-a107-b25100428e8b.jpg)
बक्सर : ग्राम विकास फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष टिशू कुमार ने मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार तथा बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा टिशु कुमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए बोले की अभी सरकार युवाओं एवं छात्रों के साथ जो व्यवहार कर रही हैं, वह बहुत ही निंदनीय है.
अभी कुछ ही दिन पहले वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में छात्रों को बेरहमी से पिटाई की गई थी. इसके बाद कुछ दिन पहले बक्सर में भी ऐसी घटना सुनने को मिली थी. जिसे छात्र एवं युवाओं का मनोबल नीचे की ओर गिरता जा रहा है तथा सरकार इस बात को भूल रहे हैं कि युवाओं एवं छात्रों की देन है कि आज वह कुर्सी पर बैठे हैं.
जिस दिन छात्र एवं युवा चाह देंगे, उसी दिन उनको कुर्सी से उतरना है. अभी बिहार सरकार ने एक नियम जारी किया है कि हर वर्ग के बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित होना है. हम यही कहना चाहेंगे कि जिन छात्रों का नामांकन उनके घर से 50 किलोमीटर, 40 किलोमीटर, 60 किलोमीटर की दूरी पर है. वह बच्चा कैसे विद्यालय में नियमित रूप से पढ़ने जाएगा. पढ़ने जाने के लिए तो किराया भी तो होना चाहिए. इससे अब यही साबित हो रहा है कि बिहार में गरीब के बच्चे पढ़ाई नहीं करेंगे.