छठ घाटों की साफ-सफाई का एसडीओ ने किया निरीक्षण, एसडीपीओ, ईओ और चेयरमैन प्रतिनिधि रहें मौजूद
2 total views , 1 views today
डुमरांव. लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी शुरू हो गयी है. मंगलवार को एसडीओ कुमार पंकज, एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार और मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सुमित गुप्ता छठिया पोखरा, सूरत राय के पोखरा के अलावा विभिन्न तालाबों के किनारे बनने वाले घाटों का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने निर्धारित समयावधि तक घाटों की साफ-सफाई कराने को लेकर निर्देशित किया. तालाबों के पानी की गहराई को ध्यान में रखकर एसडीओ ने चारो तरफ बांस या तार से घेराबंदी करने को लेकर निर्देशित किया. जिससे व्रती या उनके परिजन सुरक्षित रहें.
उन्होंने कहां कि छठ के पहला व दूसरे अर्ध्य देने के समय स्नान के दौरान पानी में डूबने की आशंका को देखते हुए ऐसा करना आवश्यक है. एसडीओं ने नप ईओ और चेयरमैन प्रतिनिधि से तालाब में पानी भरने को कहां, जिससे व्रतियों को परेशानी न हो. उन्होंने विभिन्न घाटों को जोड़ने वाले मार्ग को समतल करने का निर्देश दिया.
एसडीओ ने घाटों के किनारे ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने के साथ छठ पर्व के मौके पर साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखने का निर्देश दिया. वहीं चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता ने बताया कि सफाई का कार्य युद्धस्तर पर जारी है. मौके पर नगर परिषद के दुर्गेश सिंह समेत अन्य नप कर्मी मौजूद रहें.