चौगाई प्रखण्ड में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन, विभागों द्वारा लगाये स्टॉलों पर कुल 114 आवेदन/सुझाव हुए प्राप्त
बक्सर : जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में चौगाई प्रखण्ड में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला पदाधिकारी के द्वारा जन संवाद कार्यक्रम में सरकार के द्वारा चलाई जा रही सरकार की विभिन्न योजनाओं के संबंध में ग्रामीण जनता को विस्तार से बताया गया। साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के द्वारा अपना विचारों/अनुभव को जिला पदाधिकारी महोदय के समक्ष साझा किया गया.
जन संवाद कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं में लाभुकों को स्वीकृति पत्र/प्रमाण पत्र दिया गया. 1 करोड़ 41 लाख, 47 जीविका समूह को द्वितीय लिंकेज की राशि (3 लाख प्रति समूह) को चेक के माध्यम से दिया गया. राशन कार्ड अंतर्गत रिंकू देवी, लखरजिया देवी एवं तारा देवी एवं कुशल युवा प्रोग्राम के लाभुकों को सर्टिफिकेट दिया गया.
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड अंतर्गत अवधेश कुमार राय, कृषि अंतर्गत कैलाश राय, उद्यान अंतर्गत केला की खेती के लिए कपिल मूर्म पाण्डेय, उद्यमी योजना अंतर्गत जूता उद्योग के लिए सुदर्शन राम ने अपने अपने अनुभव को जन संवाद में साझा किए. साथ ही सम्मानित जन प्रतिनिधियो एवं ग्रामीण जनता ने अपने अपने बातो को जन संवाद में रखा.
चौगाई प्रखण्ड में जन संवाद कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा लगाये गये स्टॉलों पर कुल 114 आवेदन/सुझाव प्राप्त हुए. जिसे अग्रेतर कार्रवाई हेतु संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसारित कर दिया गया है. जन संवाद कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाए गए थे, जहाँ आम जनों को सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की जा रही थी.