चेहल्लुम पर्व एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी विधि व्यवस्था संधारण हेतु डीएम व एसपी का आदेश जारी
बक्सर : चेहल्लुम पर्व एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2023 के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला दण्डाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक बक्सर श्री मनीष कुमार के द्वारा संयुक्त जिला आदेश जारी कर दिया गया है।
अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बक्सर को निदेश दिया गया कि संभावित भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु संवदेनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में को-ऑडिनेटर, पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति करते हुए उक्त कार्यों का पर्यवेक्षण करना सुनिश्चित करेंगे।
किसी भी तरह की अशांति की सूचना प्राप्त होते ही इसकी जानकारी संबंधित थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के माध्यम से जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को दूरभाष द्वारा दी जाय। इसकी पूर्ण जिम्मेवारी संबंधित थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी की होगी।
कोई भी ताजिया जुलूस बिना लाईसेंस के नहीं निकाला जायेगा। जुलूसो का शत-प्रतिशत लाईसेन्सी होना सुनिश्चित करने को कहा गया। जुलूस का वीडियोग्राफी संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष कराना सुनिश्चित करेंगे।
सभी अंचलाधिकारी को निदेश दिया गया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टी पर्व समाप्ति के उपरांत मूर्ति विर्सजन की स्थिति में अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत चिन्हित नदी घाटों एवं तालाबों पर आवश्कतानुसार गोताखोरों एवं बचाव दल की प्रतिनियुक्ति के साथ सभी आवश्यक व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे। अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव उक्त कार्यों का पर्यवेक्षण करेंगे।
सिविल सर्जन बक्सर को निदेश दिया गया कि बक्सर जिलें में पदस्थापित सभी चिकित्सक अपने-अपने कर्तव्य स्थल पर मौजूद रहें, इसके लिए सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। सदर अस्पताल सहित सभी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में 24×7 चिकित्सक, चिकित्सा कर्मी, औषधि एवं चिकित्सा जाँच हेतु आवष्यक सभी सुविधाएँ निरंतर अचूक रूप से उपलब्ध रहेंगे।
चेहल्लुम पर्व एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टी पर्व के अवसर पर प्रतिनियुक्त किये गये दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की यह व्यक्तिगत जिम्मेवारी होगी कि वे अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था तथा साम्प्रदायिक सदभाव को बनाये रखने में तत्परता बरतेंगे एवं एक दूसरे के साथ निकट सम्पर्क रखेंगे ताकि विधि व्यवस्था बनी रहें।
वितन्तु पर्यवेक्षक/क्षेत्रीय निरीक्षक बिहार रेडियों बक्सर को निदेश दिया गया कि वे जिला के सभी प्रतिष्ठानों के वितन्तु सेटों को राउण्ड दी क्लॉक दिनांक 06.09.2023 अथवा पर्व समाप्ति/स्थिति सामान्य होने तक चालू रखेंगे तथा आदेश निदेश को समय पर पास करायेंगे तथा प्राप्त करवायेंगे।
चेहल्लुम पर्व एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टी पर्व के अवसर पर कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमण्डल बक्सर को निदेश दिया गया कि सभी क्षेत्रों में लूप एवं नीचे लटके हुए तारों के जाँच कराकर आवश्यक कार्रवाई करेंगे तथा जुलूस निकलने की सूचना अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव से प्राप्त कर उक्त परिक्षेत्रों में विद्यतु आपूर्ति अवरूद्ध करेंगे।
कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं डुमराँव शहरी क्षेत्र में सभी महत्वपूर्ण सड़कों एवं गलियो आदि में रौशनी हेतु समुचित व्यवस्था करेंगे।
कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमण्डल बक्सर एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं डुमराँव उक्त अवधि में अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पेयजल की आपूर्ति निरंतर होती रहे, यह सुनिश्चित करेंगे ताकि आम लोगों को पेयजल की कठिनाई न हों।
कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं डुमराँव/नगर पंचायत चौसा, इटाढी एवं ब्रह्मपुर को निदेश दिया गया कि शहर की सड़कों की साफ-सफाई रखने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
अग्निशमन पदाधिकारी बक्सर को निदेश दिया गया कि बक्सर एवं डुमराँव शहर में उपयोग में लाये जा रहे सभी अग्निशमन वाहन को तैयार हालत में रखेंगे तथा इनमें से एक-एक अग्निशमन वाहन मॉडल थाना बक्सर/डुमराँव थाना पर रखेंगे। शेष वाहन भी तैयार अवस्था में रहेगी, जिसे आवश्कतानुसार निर्धारित स्थल पर भेजा जा सकें। इसकी सूचना अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव तथा प्रभारी पदाधिकारी, जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर को देना सुनिश्चित करेंगे।
असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बक्सर को निदेश दिया गया कि जिला अस्पताल के साथ बक्सर एवं डुमराँव अनुमण्डलीय अस्पताल तथा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सभी चिकित्सकों को पर्याप्त मात्रा में दवाईयों के साथ तैयार हालत में रखना सुनिश्चित करेंगे तथा जिला अस्पताल बक्सर एवं अनुमण्डलीय अस्पताल डुमराँव में एम्बुलेंस तैयार हालत में रखना सुनिश्चित करेंगे। इसकी सूचना अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव तथा प्रभारी पदाधिकारी, जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर को देना सुनिश्चित करेंगे।
सेक्टर दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी का यह दायित्व होगा कि वे अपने सम्पूर्ण प्रतिनियुक्ति अवधि में अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग करते रहेंगे। किसी प्रकार की शांति व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति में स्वयं संभालने का प्रयास करेंगे। साथ ही जोनल, अनुमण्डल पदाधिकारी, संबंधित थानाध्यक्ष एवं जिला नियंत्रण कक्ष को भी सूचित करेंगे।
सभी थानाध्यक्ष को निदेश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत संवेदनषील स्थलों पर पुलिस पदाधिकारी, बल एवं चौकीदार आदि का प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। उक्त कार्य का पर्यवेक्षण संबंधित पुलिस निरीक्षक, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव के द्वारा की जायेगी।
चेहल्लुम पर्व एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टी के विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर समाहरणालय परिसर अवस्थित जिला आपदा शाखा के चिन्हित भवन में कार्यरत होगा। जिसका दूरभाष संख्या 06183-223333 है। जिला नियंत्रण कक्ष के सम्पूर्ण प्रभार में श्री शशांक सिंह, सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग बक्सर (मो0 8860345249) एवं सुश्री शशि सिंह, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी बक्सर (मो0 7007680226) रहेंगे।
चेहल्लुम पर्व एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टी पर्व 2023 के विधि व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में उक्त तिथि को बक्सर अनुमण्डल अंतर्गत अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर (मो0 9473191241)/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बक्सर (मो0 9431800090) तथा डुमराँव अनुमण्डल अंतर्गत अनुमण्डल पदाधिकारी डुमराँव (मो0 9473191242)/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी डुमराँव (मो0 9431800091) अपने-अपने अनुमण्डल के विधि व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे तथा भ्रमणशील रहकर शांति व्यवस्था/विधि व्यवस्था बनाये रखेंगे।
चेहल्लुम पर्व एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टी पर्व 2023 के विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता बक्सर (मो0 9473191240) एवं पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) बक्सर (मो0 9431800092) रहेंगे।
चेहल्लुम पर्व एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टी पर्व 2023 के विधि व्यवस्था संधारण हेतु 29 सेक्टर दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं 02 जोनल दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी
बक्सर।
[11:59 am, 31/08/2023] amit sinha PRD Buxar: . समाहरणालय बक्सर
जिला जन संपर्क कार्यालय
प्रेस विज्ञप्ति
बक्सर, दिनांक 31 अगस्त 2023:- जिला सामान्य शाखा बक्सर से प्राप्त सुचनानुसार राजभाषा हिंदी की महत्ता एवं उसके व्यापक प्रचार प्रसार को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से हिंदी दिवस राज्य के सभी प्रमंडलों जिला मुख्यालयों, अनुमंडलों एवं प्रखंडों में मनाए जाने का निर्णय लिया गया है।
सभी को निदेशित किया जाता है कि अपने अपने अनुमंडल एवं प्रखंड अंतर्गत सरकारी पदाधिकारियों/कर्मचारियों के अतिरिक्त गणमान्य विद्वानों को आमंत्रित कर हिंदी दिवस समारोह का आयोजन करना सुनिश्चित करेंगे।