बक्सरबिहार

चक्की प्रखण्ड अंतर्गत अरक में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन, विभिन्न योजनाओं के संबंध में ग्रामीण जनता को दी गई जानकारी

बक्सर : जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार चक्की प्रखण्ड अंतर्गत अरक में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उप विकास आयुक्त महोदय के द्वारा जन संवाद कार्यक्रम में सरकार के द्वारा चलाई जा रही सरकार की विभिन्न योजनाओं के संबंध में ग्रामीण जनता को विस्तार से बताया गया. साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के द्वारा अपना विचारों/अनुभव को उप विकास आयुक्त महोदय के समक्ष साझा किया गया.

जन संवाद कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं में लाभुकों को स्वीकृति पत्र/प्रमाण पत्र दिया गया. जिनके नाम निम्नवत है:- मनरेगा अंतर्गत श्रीमती उषा देवी को बकरी शेड निर्माण कार्य हेतु डमी चाबी एवं कुशल युवा प्रोग्राम अंतर्गत शफीना परवीन अंजनी कुमार एवं लवली कुमार को प्रमाण पत्र वितरित किया गया.

चक्की प्रखण्ड के अरक में जन संवाद कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा लगाये गये स्टॉलों पर कुल 80 आवेदन/सुझाव प्राप्त हुए. जिसे अग्रेतर कार्रवाई हेतु संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसारित कर दिया गया है. जन संवाद कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाए गए थे, जहाँ आम जनों को सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की जा रही थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *