गायत्री परिवार ने नगर में नशा मुक्ति अभियान के तहत रैली निकाल लोगों को किया जागरूक
डुमरांव. शांतिकुंज हरिद्वार से नशा मुक्त भारत अभियान के तहत गायत्री परिवार द्वारा नगर में नशा मुक्ति अभियान, रैली निकाल लोगों को जागरूक किया गया. छठिया पोखरा से शुरू होकर चौक रोड, जंगल बाजार, स्टेशन रोड, शीला सिनेमा गोला रोड होते हुए राजगढ़ चौक पर समापन किया गया. जिसमें पटना सहित बक्सर जिला के कई गायत्री परिवार के सदस्य शामिल होकर इस रैली को सफल बनाएं.
महिला-पुरुष, बच्चंे और जवान शामिल होकर लोगों को नशा मुक्ति करने के लिए जागरूक किया. रैली में युवा नशा नहीं करने एवं भारत माता की जयकारा लगाते हुए आगे बढ़ रहें थे. सभी हाथों में बैनर, पोस्टर लेकर पूरे नगर में लोगों को जागरूक किया.
कार्यक्रम में विमलेश कुमार सिंह, डा. संजय कुमार सिंह, उमेश कुमार गुप्ता सहित प्रज्ञा मंडल डुमरांव उद्घोषक तेज नारायण ओझा, विमलेश कुमार सिंह, हरेंद्र कुमार द्विवेदी, उमेश गुप्ता रौनियार, बबन जी खरवार, आशीष गौतम, संजय सिंह, प्रदुमन कुमार, दिनेश केसरी,
बिहार केसरी, नवीन गुप्ता, अजय राय, भारत प्रसाद, हरिकिशन द्विवेदी, श्रीमन नारायण दुबे, महिला मंडल मंजू, ललिता, गीता, मीना राय, उर्मिला राय, उषा ठाकुर, भारती जयसवाल, रीना राय, निर्मला राय के साथ अन्य महिला पुरुष उपस्थिति रहंे.