कोपवां में अनंत चतुर्दशी 28 सितंबर को होगा कुश्ती प्रतियोगिता, तैयारी को लेकर हुई बैठक
डुमरांव. कोंपवा गांव स्थित राम दरश सिंह पहलवान व्यायाम शाला में प्रसिद्ध समाजसेवी स्व. शिवकुमार सिंह सुप्रसिद्ध पहलवान स्व. राम दरश सिंह एवं स्वर्गीय सच्चिदानंद सिंह पहलवान की पुण्य स्मृति में 28 सितंबर अनंत चतुर्दशी के दिन भव्य महिला-पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इस आयोजन में बिहार के अलावे अन्य राज्य के चर्चित पहलवान भाग ले रहे हैं. इस आयोजन में एक से एक प्रशासनिक, राजनीतिक, सामाजिक एवं गणमान्य व्यक्तियों का आगमन होने वाला है.
कुश्ती प्रतियोगिता में आयोजन सचिव की भूमिका अरुण सिंह पहलवान, संचालक की भूमिका पैक्स अध्यक्ष सन मून सिंह तथा निर्देशक की भूमिका एनबीपीएस स्कूल के प्रिंस सिंह आदि निभाएंगे. कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर मां काली मंदिर कोंपवा धाम परिसर में समिति की एक बैठक हुई. अध्यक्षता पूर्व मुखिया ललू सिंह ने तथा संचालन प्रिंस सिंह ने किया. इस दौरान समिति द्वारा आगामी कार्य शैली पर विस्तार से चर्चा हुई.
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पहलवानों को रहने, खाने-पीने के अलावे रेलवे स्टेशन से कार्यक्रम स्थल पर लाने एवं कार्यक्रम समापन के बाद स्टेशन तक पहुंचाने की विधि व्यवस्था तय किया गया. साथ ही क्षेत्र से एवं बाहर से आने वाले मुख्य अतिथियों को स्वागत करने, दर्शकों को किसी तरह की परेशानी न हो, जिस पर रणनीति तैयार की गई.
आयोजन समिति सचिव ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कुश्ती को तीन वर्गों में बांटा गया है. 50 से 60 किलो वर्ग, 60 से 70 तथा 70 से ऊपर के पहलवान अपने-अपने वजनों में भाग लेंगे तथा महिला वर्ग में 40 से 50 किलो तथा 50 से ऊपर के पहलवान अपने-अपने भार वर्ग में भाग लेंगे.
विजेता, उपविजेता पहलवान को नगद पुरस्कार सहित कप शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावे उन्होंने कहां कि बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि प्रतियोगिता में बाहर एवं अन्य राज्य से आने वाले पहलवानों के लिए एक अलग प्रतियोगिता आयोजित होगा.
जिसमें विजेता और उपविजेता पहलवान को कप शील्ड के साथ-साथ नगद पुरस्कार दिया जाएगा. कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. बैठक में अरुण सिंह पहलवान, मुन्ना सिंह, प्रिंस सिंह, विनोद सिंह, शमशेर सिंह, प्रमोद सिंह, अरविंद सिंह, आलोक कुमार, भुअर पासवान, धुरान सिंह, करिया सिंह सहित अन्य मौजूद रहें.