कैंब्रिज स्कूल में ‘लोकल फार वोकल और करके सीखो’ थीम पर आधरित हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
डुमरांव. कैंब्रिज स्कूल के बच्चों ने शनिवार को बहुत ही शानदार और आकर्षक ढंग से विद्यालय में ‘लोकल फार वोकल और करके सीखो’ थीम पर आधरित विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न प्रकार के आधुनिक व स्वदेशी तकनीक पर तैयार मॉडल और प्रोजेक्ट पर आधारित विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन विद्यालय परिसर में हुआ. इसमें विद्यालय के छात्र अपनी रचनात्मक प्रतिभा और तीव्र बुद्धिमता से जटिल संरचना पर आधारित संयंत्र के बेहतर तकनीक के जरिए आसान तरीके से मॉडल प्रस्तुत कर अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि, गणमान्य व्यक्तियों तथा अभिभावकों ने बच्चों द्वारा आयोजित किए गए इस विज्ञान प्रदर्शनी को देखा और बच्चों के द्वारा बारीकी से बनाए हुए वैज्ञानिक माडलों की कार्यकुशलता पर आश्चर्यचकित रहे. कैंब्रिज स्कूल द्वारा किए जा रहे इस नवाचार आधुनिक वैज्ञानिक प्रयासों की खुले दिल से सराहना की.
इस अवसर पर विद्यालय चेयरमैन टी.एन. चौबे ने कहां की इस विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन सीबीएसई की बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए ‘लोकल फॉर वोकल और करके सीखो’थीम पर किया गया. बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने और उनका विज्ञान के प्रति आकर्षण बढ़ाने के लिए यह जरूरी है कि उनको वैज्ञानिक गतिविधियों में प्रतिभाग कराया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से स्कूल के इन बाल वैज्ञानिकों ने अपने मॉडलों से यह दिखाने का प्रयास किया कि आने वाला कल उनका है और वे अपनी नई वैज्ञानिक सोच के साथ आगे बढ़कर देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे.
कैंब्रिज स्कूल डुमरांव के बच्चों द्वारा आयोजित इस मेले में अभिभावकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया एवं बच्चों द्वारा बनाए गए एक से बढ़ कर एक मॉडलों का अवलोकन किया. इसके साथ ही अभिभावकों ने कैंब्रिज स्कूल द्वारा तकनीक और विज्ञान के शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों कि भी प्रशंसा की.
इस विज्ञान प्रदर्शनी में सीनियर विंग के विद्यार्थियों द्वारा बनाये निम्नवत मॉडल आकर्षण के केंद्र रहे.
इस विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा – 9 – 12 के बच्चों ने
स्मार्ट सिटी, मल्टी स्मार्ट सिटी, ग्रेविटी बैटरी, एडवांस्ड आई.ओ.टी. बेस्ड इरीगेशन सिस्टम, वी. आर. लेंस, हाउलर, रिवर क्लीनर बोट, स्मार्ट होम, माइक्रोस्कोप, होम मेड वेल्डिंग मशीन, 3 – D होलोग्राम, स्पेस शटल लांच वर्किंग मॉडल, इलेक्ट्रोल्य्सिस ऑफ़ वाटर, लुमिनस एनर्जी ट्रैकर, मैग्नेटिक क्रेन, फ्यूचर ऑफ़ डुमराँव, ग्रेविटी बैटरी, ह्यूमन डायलसीस, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, एसिड रेन, डिजास्टरस प्रूफ बिल्डिंग्स, ह्यूमन हर्ट्स, वायरलेस इलेक्ट्रिक ट्रांस्मिसन, इलेक्ट्रिसिटी प्रोड्यूस बाई वास्ते मैटेरियल्स, फाउंटेन इत्यादि आधुनिक एवं नवचारिक मॉडल प्रस्तुत किये.
इस विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा – 8 के बच्चों ने
प्रोडक्शन ऑफ़ इलेक्ट्रिसिटी बाई गार्बेज एंड मैनेजमेंट ऑफ़ एअर पोलुशन, साउंडिंग गन, न्यूटन डिस्क, एअर इंक एंड फैक्ट्री मॉडल, स्टेट कैपिटल एंड चीफ मिनिस्टर इंडिकेटर, मॉडल ऑफ़ हार्ट, ट्रेडिसनल फार्मिंग वर्किंग मॉडल, 3 – D होलोग्राम वर्किंग प्रोजेक्ट, एटमोस्फियरिक वाटर जेनेरेटर, जेनेरेटर, स्मार्ट ग्लासेज, ड्रिप इरीगेशन मॉडल, चंद्रयान – 3 स्पेस लौन्चिंग मॉडल, वर्किंग मॉडल ऑफ़ हार्ट, प्रोजेक्टर एंड फ्री इलेक्ट्रिसिटी जनरेटर, टेस्ला क्वाइल, इलेक्ट्रिसिटी प्रोडक्शन, वोल्कानो, रोबोट, माइक्रोस्कोप, ह्यूमन लंग्स, सर्कुलेटेरी सिस्टम, एनिमल सेल, रेन वाटर हार्वेस्टिंग मॉडल, इत्यादि मॉडल बनाये.
इस विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा – 7 के बच्चों ने सेव द अर्थ , साइंस सिटी, इफ़ेक्ट ऑफ़ स्मोकिंग, वर्किंग मॉडलऑफ़ राकेट, ब्लाइंड गिलास, वर्किंग मॉडल ऑफ़ रेन वाटर हार्वेस्टिंग, वाटर पम्प, नेचुरल रिसोर्सेज, मेटल वाटर फ्लो डिटेक्टर, एसिड रेन मॉडल, डिस्को क्लब, ह्यूमन स्केलेटल सिस्टम, ग्लोबल वार्मिंग, वैक्यूम क्लीनर, सोलर सिस्टम, रेन अलार्म, स्मोक मशीन, ड्रिप इरीगेशन, 3 – D होलोग्राम, ऑटोमेटेड मोटर कंट्रोलर, इत्यादि मॉडल बनाये.
इस विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा – 6 के बच्चों ने प्रोडक्शन ऑफ़ इलेक्ट्रिसिटी बाई गार्बेज एंड, मैनेजमेंट ऑफ़ एअर पोलुशन इलेक्ट्रिक जनरेटर एंड रोबोट, रेन डिटेक्टर मशीन, चॉकलेट मशीन, कूलर एंड वाटर डिस्पेंसर, ड्रिप इरीगेशन, वाटर पोल्लुशन, रिन्यूएबल रिसोर्स सिटी, चंद्रयान –III, मॉडल, रिन्यूएबल वर्किंग मशीन, विंड मिल, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक क्रेन, ग्लोबल वार्मिंग, सोलर – लिनार एक्लिप्स, डिटेक्टिंग मॉडल DNA, मैजिकल लिक्विड, इलेक्ट्रॉनिक कूलर, सेव एअर्थ, मॉडल ऑफ़ विलेज, मॉडल सिटी, सोलर ड्रिप इरीगेशन, फारेस्ट, अर्थक्वेक अलार्म डिटेक्टर, फ्लड डिटेक्टर, वोर्किंग मॉडल लौन्चिंग स्पेस शटल, ओब्लेक, आवर फीलिंग्स इन ए पेंटिंग, इत्यादि मॉडल बनाये.
इस विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा – 4 और 5 के बच्चों ने
अर्थक्वेक अलार्म, मॉडल ऑफ़ एअरपोर्ट, ड्रोन, स्टैंड फैन, फ्रीदिस रोबोट होटल, हाईड्रोलिक प्रेशर जे.सी.बी. मशीन, ए.टी.एम., विंड मिल, वाटर कूलर, पॉवर जनरेटिंग बाई विंड मिल, कैंडी वेंडिंग मशीन, वैक्यूम क्लीनर, इलेक्ट्रिक बोट, होममेड माइक्रोस्कोप, एयर पोलुसन, ट्रेन, चंद्रयान – 3 वर्किंग मॉडल, डिफरेंस बिटवीन विलेज एंड सिटिज, मॉडल ऑफ़ कैंब्रिज स्कूल डुमराँव, हेलीकाप्टर, फ्री एनर्जी, विंड मिल, वोल्कानो, वाटर फाउंटेन, मेज़रमेंट टी.एल.एम., मैजिक ऑफ़ साइंस, वर्किंग हाईड्रोलिक ब्रिज, ए.सी., चंद्रयान – 3 लैंडर एंड रोवर मॉडल, अर्थक्वेक डिटेक्टर मॉडल, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, वाटर प्युरिफिकेसन प्लांट, स्मार्ट स्ट्रीट लाइट, सत्तेलिते कम्युनिकेशन, ए.आई. रोबोट, 3 – D होलोग्राम, मिनी ए.सी. वर्किंग मॉडल विथ सोलर एंड विंड पॉवर, हाईड्रोलिक लिफ्ट, वाटर कूलर, वर्किंग मॉडल ऑफ़ फोटोसिंथेसिस, लूनर एक्लिप्स एंड सोलर एक्लिप्स, सोलर सिस्टम, कार, सेल्फ मूविंग रोबोट, केलियोस्कोपे, इत्यादि मॉडल बनाये.
इस विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा – 2 और 3 के बच्चों ने
वाशिंग मशीन, यूजेज ऑफ़ वाटर, सेंस ओर्गंस, गार्डन मॉडल्स, जू मॉडल, एनिमल पिरामिड (वाटर एनिमल), कार्निवल राइड, वाटर साइकिल, कैंडी मशीन, मनी प्रिंटिंग मशीन, वाटर डिस्पेंसर, वाटर प्यूरिफिकेशन, डे एंड नाईट वोर्किंग मॉडल, द लेयर ऑफ़ द अर्थ मॉडल, बैलेंस्ड डाइट मॉडल, बायोडायवर्सिटी, फ़ूड पिरामिड, जंक फ़ूड, हेल्थी फ़ूड, मॉडल ऑफ़ स्कूल , सोलर सिस्टम इत्यादि मॉडल बनाये.
इस विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा – Nursery से 1 कक्षा के बच्चों ने कॉटन क्लोथ्स , कॉटन, कच्चा हाउस, पक्का हाउस, कोल्ड सीजन, समर सीजन, रेनी सीजन, लिविंग थिंग्स, नॉन लिविंग थिंग्स के साथ ही आर्ट एंड क्राफ्ट के आकर्षक मॉडल्स का प्रदर्शन किया.
इस अवसर पर अंश राज सिंह, पवन कुमार सिन्हा, आदित्य कुमार सिंह, अमित राय, अभिनव सैनी, कुनाल पाण्डेय, शिवम् ओझा, वैभव राज, अनिरुद्ध सागर, सत्यम सिंह, अनुप, अनमोल राज वत्स, सिद्धार्थ कुमार, देवराज सिंह, सुहानी श्रीवास्तव, अंजली सिंह, प्रियांशु, सृष्टि, अनुषा, दीपेश, अमन पटेल, अंशु, पवन, उत्कर्ष, लकी, रोहित, आयुष, ख़ुशी केशरी,
पल्लवी, अमित, अमन सिंह, करन कुमार, अमर प्रताप, प्रज्ञा, अश्विनी, रोहित, आराध्या, समृद्धि, विवेक, अभिषेक कुमार, अयंश, सोनू, अद्या, धैर्या, अमृत, राजीव, अरविन्द, अल्तमास, अभिमन्यु, उत्कर्ष, आर्या सिंह, आराध्या सिंह, अंशिका, श्रेया, पलक, स्पृहा, प्रिंस राज, रिशु, सिद्धार्थ, युवराज, पियूष, दीपमाला, आर्यन, अर्पित, अमन, वैष्णवी, ऐश्वर्या, शबनम, साक्षी, अनन्य, राधिका, प्रतीक्षा, देवंधू, ओमैर रहमान, आयुष, निशांत, नैतिक, राजवीर, सुप्रिया, सलोनी, तेजस, साक्षी, तनया, श्यामल, प्रिंस, समीर, अनिक, धनञ्जय,
प्रतिज्ञा, शौर्य, आशिका, अमृता तिवारी, प्रिय कुमारी, खुशबू कुमारी, प्रगति बजाज, कृष्णा कुमार यादव, अमनदीप कुमार तिवारी, कृष्णा कुमार साहनी, अर्जुन यादव, ख़ुशी सिंह, हर्षिता चौहान, आलिया एंजेल, सुनिधि ओझा, अरिष आफताब, दीपशिखा युक्ता, दीपांशु कुमार, प्रतिक कुमार, शिव्कृत, अरशद आलम, आदित्य पाठक, शिवम् तिवारी, हर्ष मिश्रा, आसिफ नवाज, भारत कुमार गोंड, प्रीत राज केशरी, उज्जवल कुमार त्रिपाठी, अखिल मिश्रा, हिमांशु प्रधान, एमडी काय्सान, सुहैल मंसूरी, रूद्र राज, सोनू यादव,
श्रेयांश कुमार राय, अभ्युदय कुमार, सागर कुमार, प्रज्ञा पाठक, भव्य रीती राज, अर्पिता कुमारी, अनोखी गुप्ता, गरिमा कुमारी, अराध्य सुमन, आदित्य राज, एमडी शहीद, अफरीन खातून, श्रेया सिंह, अंजनी, सुरभि, मनु कुमार, सौरभ कुमार, साहिल देव, आकाश मौर्या , रौनक पाण्डेय, आयुष पाण्डेय, रौशन कुमार, अभिषेक कुमार, प्रकाश पाण्डेय, सक्षम कुमार, प्रतिक दुबे, आदित्य राज, हरिओम कुमार मौर्या, ॐ मिश्र, विजय कुमार, मेघा कुमारी स्वीटी गुप्ता, श्रेया कुमारी, रघुनन्दनी यादव, अदिति सिंह, शैली गुप्ता, सृष्टी केशरी, कृति गुप्ता, हर्षिता, सुनिधि, आदित्य,
प्रियांशु, आदित्य कुमार, सत्यम दुबे, यान अंसारी, सुमित कुमार, आयुष राज, हर्ष वर्धन, अरुष उपाध्याय, आदर्श, लव, राजवीर, राहुल कुमार, युवराज वैभव, अनस खान, आदित्य पल, कृष्णा कुमार, आदर्श राज, आशुतोष कुमार, कृष्णा कुमार, रूद्र चतुर्वेदी, बाल कृष्णा, सैफ अली, आयुष पाण्डेय, अमित कुमार, अंकित यादव, ऋषि देव, दीप्ती कुमारी, अंशु प्रिया इत्यादि ने एक से बढ़कर एक आश्चर्यचकित करने वाले तकनीक एवं आधुनिक नवाचारों पर आधारित वैज्ञानिक मॉडलों का प्रदर्शन किया.
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों में शुभम जायसवाल, एन. के. पाण्डेय, दीपक कुमार, शोभनाथ तिवारी, विकास कान्त, शुभम जायसवाल, बीना सिंह, अनुप्रिया, सोनी कुमारी, गायत्री उपाध्याय, शर्मीला लेपचा, मार्कस लेपचा, एन्जुला तमांग, जॉन मैरी, रोबिन राय, प्रोबिन राय, भरत सिंह, एस.के.पाण्डेय, उमाकांत चौबे, अमरनाथ प्रसाद, के.के. पाण्डेय, रविशंकर, के.पी. गिरी, सुनील कुमार, रामजी उपाध्याय, भोलानाथ तिवारी, अमरेन्द्र चौबे,
यु.एस.पाण्डेय, पवन कुमार तिवारी, अंशु निशांत तिवारी, सरोज त्रिगुण, राजेश त्रिगुण, रुपेश मोहन, दुर्गेश मोहन, रजनीश पाण्डेय, पुरुषोत्तम सिंह, बजरंगी कुमार, धनञ्जय सिंकुमार सिंह, संतोष पाठक, सुप्रिया कुमारी, कंचन कुमारी, कोमल कुमारी, पूनम पाण्डेय, काजल सिंह, पल्लवी कुमारी, सलोनी कुमारी, रिशिका पाण्डेय, आकांक्षा पाण्डेय, सुनीता कुमारी, सान्या जायसवाल, हैप्पी सिंह, मीरा कुमारी, प्रीति कुमारी, अर्चना कुमारी इत्यादि शिक्षक मौजूद रहे.
विद्यालय प्राचार्य राजीव प्रधान ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में प्रतिस्पर्धा और साथ मिलकर काम करने की भावना का समावेश होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विज्ञान के बिना हमारा जीवन, रहन-सहन, हमारी गतिविधि सब कुछ अधूरी है, इसलिए विज्ञान को ही बढ़ावा देकर हम विकसित हो सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस प्रदर्शनी के लिए उन्होंने अपने विद्यालय बच्चों को ही नहीं बल्कि शिक्षकों को भी उनके अथक प्रयास के लिए धन्यवाद दिया. कैंब्रिज स्कूल में आयोजित हुए विज्ञान प्रदर्शनी में निम्नलिखित छात्र एवं छात्राओं ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया.
ग्रुप – A (STD VI & VII)
प्रथम – सुप्रिया एंड ग्रुप (प्रोजेक्ट का नाम – ह्यूमन ऑर्गन सिस्टम)
द्वितीय – प्रतीक्षा एंड ग्रुप (प्रोजेक्ट का नाम – यूजिंग नेचुरल रिसोर्सेज)
देवांशु एंड ग्रुप (प्रोजेक्ट का नाम – वाटर फ़िल्टर एंड कटिंग मशीन)
तृतीय – विवेक एंड फ्रेंड्स (प्रोजेक्ट का नाम – साइंस सिटी)
उज्जवल एंड ग्रुप (प्रोजेक्ट का नाम – इफ़ेक्ट ऑफ़ स्मोकिंग)
अर्पित एंड ग्रुप (प्रोजेक्ट का नाम – वोर्किंग मॉडल ऑफ़ राकेट)
ग्रुप – B (STD VIII & IX)
प्रथम – रवि कुमार (प्रोजेक्ट का नाम – प्रोडक्शन ऑफ़ इलेक्ट्रिसिटी बाई गार्बेज एंड
मैनेजमेंट ऑफ़ एअर पोलुशन)
द्वितीय – युवराज सिंह (प्रोजेक्ट का नाम – एअर इंक एंड फैक्ट्री मॉडल)
तृतीय – जैनब & ग्रुप (प्रोजेक्ट का नाम – मेन्स्त्रुअल साइकिल)
एम.डी. मेराजुद्दीन (प्रोजेक्ट का नाम – 3D होलोग्राम वर्किंग प्रोजेक्ट)
हर्षित & ग्रुप (प्रोजेक्ट का नाम – गार्बेज जनरेशन मशीन)
ग्रुप – C (STD IX, X & XII)
प्रथम – गुरुशरण (प्रोजेक्ट का नाम – वेल्डिंग मशीन)
द्वितीय – अंशु यादव (प्रोजेक्ट का नाम – स्मार्ट सिटी)
रोहित कुमार (प्रोजेक्ट का नाम – मल्टी – फैसिलिटी स्मार्ट सिटी)
तृतीय – ख़ुशी गुप्ता & ग्रुप (प्रोजेक्ट का नाम – ह्यूमन हार्ट)
आनंद सिंह (प्रोजेक्ट का नाम – प्रोडक्शन ऑफ़ इलेक्ट्रिसिटी बाई वेस्ट
मैटेरियल्स)
आयुष कुमार & ग्रुप (प्रोजेक्ट का नाम – ग्रेविटी बैटरी)
ग्रुप – D (कक्षा : IV एवं V)
प्रथम – रंजन कुमार (प्रोजेक्ट का नाम – अर्थक्वेक अलार्म)
आद्या श्रीवास्तव (प्रोजेक्ट का नाम – ए.सी. कूलर)
द्वितीय – अंश (प्रोजेक्ट का नाम – जे.सी.बी. वर्किंग मॉडल))
तृतीय – दिव्यानी (प्रोजेक्ट का नाम – मैजिक ऑफ़ साइंस)
ग्रुप – E (कक्षा : I, II एवं III)
प्रथम – अनिकेत प्रसाद (प्रोजेक्ट का नाम – कार्निवल राइड)
द्वितीय – आयुष्मान (प्रोजेक्ट का नाम – मॉडल ऑफ़ एअरपोर्ट)
तृतीय – शेखर (प्रोजेक्ट का नाम – हाउसबोट)
तृतीय – आरव सिंह (प्रोजेक्ट का नाम – वर्किंग वाशिंग मशीन)
ग्रुप – F (कक्षा : नर्सरी एवं प्रेप)
प्रथम- वैषणवी बिशेन (प्रोजेक्ट का नाम–फैंसी ड्रेस)
यहूदा (प्रोजेक्ट का नाम – फैंसी ड्रेस)
द्वितीय – पुष्पेन्द्र रंजन (प्रोजेक्ट का नाम– हैण्डमेड फ्रूट्स)
स्वाति रंजन (प्रोजेक्ट का नाम – हैण्डमेड फ्रूट्स)
तृतीय – आदित्य कुमार (प्रोजेक्ट का नाम – हैण्डमेड फ्रूट्स)
तंजील रजा (प्रोजेक्ट का नाम – पेपर फ्लावर)
इशान (प्रोजेक्ट का नाम – पेपर फ्लावर)
रिधि (प्रोजेक्ट का नाम – पेपर फ्लावर)
आर्ट्स केटेगरी में
प्रथम स्थान – पवन & श्रुति आर्ट
द्वितीय स्थान – सान्या प्रवीण पोर्ट्रेट
तृतीय स्थान – हर्षित परमार & राधा केशरी आर्ट्स