एनटीडी व कुष्ठ दिवस पर स्वास्थ्य संस्थानों में जागरूकता संबंधी गतिविधियां आयोजित
पुण्यतिथि पर राष्ट्रपिता को कर्मियों ने दी श्रद्धांजलि, स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी का लिया संकल्प
अररिया/प्रो. उपेन्द्र प्रसाद यादव। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि, एनटीडी दिवस व कुष्ठ उन्मूलन दिवस के रूप में मनाया गया। इसे लेकर चिकित्सा संस्थानों में जागरूकता संबंधी कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसमें नेगलेक्टेड ट्रॉपिकल डिजीज में शामिल फाइलेरिया, कालाजार, मलेरिया, डेंगू, चिकेनगुनिया, कुष्ठ, सर्प दंश, रैबिज जैसे रोग के प्रति आम लोगों को जागरूक किया गया।
वहीं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कुष्ठ रोगियों के प्रति सेवा व समर्पण को याद करते हुए पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। इसे लेकर जिला कुष्ठ निवारण केंद्र में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने कही। मौके पर एसीएमओ डॉ राजेश कुमार, डीआईओ डॉ मोईज, सीडीओ डॉ वाईपी सिंह, डीपीएम संतोष कुमार, डीएनटी रमन कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।
भेदभाव व छुआछूत से मरीजों की करें जरूरी मदद
जिला कुष्ठ निवारण केंद्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मियों ने बिना किसी भेदभाव के कुष्ठ रोगियों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने की शपथ ली। सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर सभी स्वास्थ्य संस्थानों में कुष्ठ के बारे में संदेश व संकल्प का पाठ कर अस्पृश्यता की शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम के दौरान कुष्ठ रोग को जड़ से खत्म करने के लिये मरीजों के इलाज के साथ भेदभाव व छुआछूत की भावना से दूर रहने का संकल्प लिया गया।
जिले में 13 फरवरी तक संचालित होगा विशेष अभियान
एसीएमओ डॉ राजेश कुमार ने बताया कि कुष्ठ उन्मूलन दिवस के मौके पर जिले के सभी स्वास्थ्य संस्स्थानों में जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किये गये। कुष्ठ के संभावित मरीजों को चिह्नित करने के उद्देश्य से आरबीएसके टीम की मदद से विशेष मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग को पूरी तरह खत्म करने को लेकर विभिन्न स्तरों पर जरूरी विभागीय प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में आगामी 13 फरवरी तक जिले के सभी प्रखंडों के चिह्नित इलाकों में विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित करते हुए कुष्ठ के संभावित मरीजों की खोज के लिये विशेष अभियान संचालित किये जाने की जानकारी उन्होंने दी।
विशेष कैंप में 18 लोगों की स्क्रीनिंग में मिले एक संदिग्ध मरीज
जिला कुष्ठ निवारण केंद्र में कार्यरण डीएनटी रमन कुमार ने बताया कि जिले में फिलहाल कुष्ठ के 300 से अधिक मरीज इलाजरत हैं। जिन्हें नियमित अंतराल पर जरूरी दवाओं के नि:शुल्क चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ब्ध कराया जा रहा है। कुष्ठ के संभावित मरीजों की खोज के लिये जिले में समय-समय पर विशेष रोगी खोज अभियान संचालित किया जाता है।
इस कड़ी में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन दिवस के मौके पर फारबिसगंज के पोठिया व खैरखां पंचायत में संबंधित सीएचओ, आशा कार्यकर्ता व आरबीएसके टीम की मदद से स्कीन हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। इसमें कुष्ठ के संदिग्ध कुल 18 लोगों का स्क्रीनिंग किया गया। इसमें एक एमपी-1 के मरीज की पुष्टी होने की जानकारी उन्होंने दी।