उर्दू प्राथमिक विद्यालय सरैया में धूमधाम से मना बाल दिवस, बच्चों ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति
डुमरांव. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर प्रत्येक वर्ष 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है, इस वर्ष भी उर्दू प्राथमिक विद्यालय सरैया में बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के गतिविधियां, खेल, चित्रकला, नाटक, हस्तकर्म आदि की प्रस्तुति की गई. बच्चों द्वारा कागज के गुलदस्ते, फूल, पंखा आदि बनाया गया, जो बहुत ही मोहक व आकर्षक थे.
प्रधानाध्यापक इंद्रेश कुमार मिश्रा द्वारा बताया गया कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर प्रत्येक वर्ष 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है, पंडित नेहरू ने जिस जज्बे के साथ देश की आजादी में अपना योगदान दिया, इस जज्बे के साथ देश को समृद्ध और सशक्त बनाने में अपनी महत्व भूमिका निभाई. वरीय शिक्षक तबरेज आलम ने बताया कि बच्चे गीली मिट्टी की तरह होते हैं, उन्हें जैसा आकर दो वैसे ही बनते हैं. आईए मिलकर आज के बचपन एवं कल के भविष्य को बेहतर आकार दें.
बीपीएससी शिक्षक रवि रंजन भारती ने बताया कि बच्चे देश के अग्रिम भविष्य निर्माता है, आज के बच्चे कल का भारत बनाएंगे. शिक्षा सेवक रहमतुल्लाह द्वारा बच्चों के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और उनका मनोबल बढ़ाया. प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालय में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया. मौके पर आयुष, कार्तिक, कृष, डिंपल, सलोनी, प्रियल राज, अमृता, शिवानी, आयुषी, सरोज, सुधा आदि ने भाग लिया.