उत्क्रमित उच्च विद्यालय मठिला में बिहार पृथ्वी दिवस का किया गया आयोजन, हुआ पौधारोपण व लिया शपथ
डुमरांव. उत्क्रमित उच्च विद्यालय मठिला में बिहार पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया. दिवस पर छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा 11 सूत्री कार्यक्रम का संकल्प लिया गया.
सभी ने साल में कम से कम एक पौधे लगाकर उसे वृक्ष बनाने, आसपास के पानी के स्रोतों को साफ रखने, कूड़ा करकट को कूड़ेदान में रखने, बिजली उपकरणों को सीमित मात्रा में प्रयोग करने, अपने घर, विद्यालय एवं आस- पड़ोस को साफ-सुथरा रखने,
प्लास्टिक का उपयोग बंद कर कागज के थैले का उपयोग करने, जीव जंतुओं पर दया भाव एवं उनके भोजन की व्यवस्था करने, अनावश्यक कागज के उपयोग न करने, खुले में शौच न करके शौचालय का उपयोग करने तथा धरती को हरा-भरा एवं खुशहाल बनाने का संकल्प लिया.
साथ ही अंत में पौधरोपण का कार्य कराकर कार्यक्रम को संपन्न बनाया गया. मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक, अध्यापिका डॉ पम्मी राय, राकेश रोशन पांडे, अखिलेश चौबे, सुदीश कुशवाहा, राजकरन यादव, चितरंजन राय, नीलम, आराधना साजिदा इत्यादि लोग मौजूद रहें.