आगामी 4 दिसंबर को पटना में आयोजित संकल्प महासम्मेलन की तैयारी को लेकर हुई समीक्षा बैठक
उपस्थित रहें पूर्व सांसद रामा किशोर सिंह सहित सैकड़ों लोग
डुमरांव. आगामी 4 दिसंबर को पटना में रामा विचार मंच द्वारा आयोजित ’संकल्प महासम्मेलन’ को सफल बनाने को लेकर नगर भवन में पूर्व सांसद रामा किशोर सिंह ने अपने महासम्मेलन की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान बक्सर वासियों से पटना मिलर हाईस्कूल मैदान में संकल्प महासम्मेलन में आने का आह्वान किया और सभी कार्यकर्ताओं को न्योता दिया.
अपने संबोधन में उन्होंने कहां कि राजनीति में युवाओं और गरीबों को अधिक से अधिक भागीदारी मिलें, इसके लिए रामा विचार मंच का गठन किया गया है. उन्होंने कहां की यह महासम्मेलन बिहार के राजनीति की दिशा और दशा को तय करेगा. आज सबसे अधिक युवा वर्ग और गरीब तबके के लोग हर जगह उपेक्षित हैं. युवाओं को अधिकार मिलें, इसके लिए युवाओं की एकजुटता जहां जरूरी है.
वहीं, उनके और गरीबों की समस्याओं पर भी विचार करना आवश्यक है. इतिहास गवाह है कि देश का कोई भी आंदोलन हो, चाहें वह आजादी का आंदोलन हो या 1974 का छात्र आंदोलन, युवाओं की भूमिका ही निर्णायक रही है. किसी भी आंदोलन को निर्णायक मोड़ पर पहुंचाने वाले युवा वर्ग आज जहां उपेक्षित हैं, वहीं कुंठा के शिकार हो रहे है.
बैठक का आयोजन पूर्व जिला परिषद सदस्य सोनु सिंह और मंच संचालन जदयू नेता दिनेश सिंह ने किया. कार्यक्रम के आयोजक पूर्व जिला पार्षद सोनू सिंह और सामाजिक कार्यकर्ता अनिल सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. संयोजक ने पूर्व सांसद को पगड़ी और तलवार भेंट कर सम्मान दिया. सोनू सिंह ने कहां कि युवाओं और हाशिए पर चले गए, गरीबों को एकत्रित कर उनका हक दिलाने के लिए संघर्ष को निर्णायक मोड़ पर लाने के लिए यह संकल्प महासम्मेलन प्रतिबद्ध रहेगा.
रामा विचार मंच राज्य के युवाओं को अपने देश के महापुरुषों के आदर्शों को अपनाकर उनके रास्ते पर चलते हर क्षेत्र में कामयाबी के शिखर पर पहुंचाने का संकल्प चार दिसंबर को लेगी. कार्यक्रम में कृष्णा सिंह, अनिल सिंह, बीरेंद्र सिंह लाला, मुन्ना सिंह, डॉ आशुतोष सिंह, छोटे सिंह, पिंटू सिंह, हेमंत सिंह, हिमांशु सिंह, राजू सिंह, मिथिलेश सिंह, अमर सिंह, राहुल सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.