आगामी 29 अक्टूबर बक्सर और भोजपुर जिले का मातृशक्ति सम्मेलन, जिला मुख्यालय बक्सर में हुई बैठक
बक्सर. महिला सशक्तिकरण के लिए महिला समन्वय द्वारा देशभर में चार सौ अस्सी स्थानों पर मातृ शक्ति सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. बिहार के कई विभागों के अंतर्गत मातृ शक्ति सम्मेलन संपन्न हो गया है. भोजपुर विभाग यानि बक्सर और भोजपुर जिले का मातृशक्ति सम्मेलन आगामी 29 अक्टूबर 2023 को होना है.
इस आशय की जानकारी विभाग संयोजिका महिला समन्वय सह विभाग कार्यवाहिका राष्ट्र सेविका समिति भोजपुर विभाग आरा ओम ज्योति भगत ने दी उन्होंने बताया कि मातृ शक्ति सम्मेलन को सफल बनाने हेतु महिला समन्वय की बहनों द्वारा गांव गांव का सघन दौरा किया जाना जारी है.
आज सम्मेलन को सफल बनाने हेतु जिला मुख्यालय बक्सर में महिला समन्वय का बैठक हुई. जिसमें दोनों जिले की महिलाएं सम्मेलन में शामिल हो, इसके लिए संपर्क अभियान चलाने और सम्मेलन को सफल बनाने हेतु सम्मेलन के प्रारूप पर विस्तार से चर्चा हुई.
वर्तमान समय में महिलाओं के समक्ष कई समस्याएं है, जिससे प्रतिदिन दो चार हो रही है. सम्मेलन में महिला विषयक चिंतन किया जाएगा और उसके निदान के लिए देश भर की लाखो महिलाए आंदोलन की आवश्यकता पड़ी तो करेगी.
महिलाओं का शोषण कालांतर से होना जारी है अब देश की नारी शक्ति जग चुकी है, महिलाए समाज का कठपुतली बनकर नहीं रहेगी, नारी तू दुर्गा हो उक्ति को चरितार्थ करेंगी.
एक तपती दोपहर है नारियों की जिंदगी, एक पथरीली डगर है नारियों की जिंदगी चाहे हो अग्नि परीक्षा, चाहे चौसर की विसात, हर सदी में नारियों की जिंदगी. अब समय आ गया है नारियों को अपने अधिकार को लड़कर लेने का.
इसी उद्देश्य के साथ महर्षि विश्वामित्र के तपोस्थली और भगवान श्रीराम की शिक्षा स्थली के पवन भूमि बक्सर के आशीर्वाद बैंक्वेट हॉल के सभागार में हजारों महिला प्रतिनिधियों का सम्मेलन होगा.
इस बैठक को प्रांत कार्यवाहिका कमला सिंह जी, विभाग संजोजिका ओम ज्योति भगत ने संबोधित किया. बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर, चंदा पांडे, इंदु देवी, मीना कुशवाहा, सीमा मिश्र, सुनीता राय, लालझारी देवी, पिंकी पाठक, सिरातों देवी सहित दो दर्जन महिलाएं उपस्थित रही.