पटनाबिहार

अष्टमी के दिन देवी स्वरूप बच्चियों ने किया शिव मंदिर व ब्लॉक कैंपस में किया पौधारोपण

सांसे नही होगी कम, क्योंकि पेड़ लगा रहे है हम.

अष्टमी के दिन देवी स्वरूप बच्चियों के हाथों से शिव मंदिर व ब्लॉक कैंपस में बेल, गुलमोहर, कामिनी का किया पौधा रोपण

पटना. नारी शक्ति को नमन. अपने कर्तव्यों संग नारी भर रही है अब उड़ान. ना है कोई शिकायत ना कोई थकान यही है, नारी शक्ति की पहचान. ये बातें साबित करते हुए आज अपनी लगन, मेहनत और ईमानदारी से अपनी पहचान बनाई प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी फुलवारी शरीफ पटना की राजकीय सम्मान प्राप्त शिक्षिका नीतू शाही ने चाहे शिक्षा के जगत हो या पर्यावरण संरक्षण में वो हमेशा अपना योगदान दे रही हैं.

अधिक से अधिक बच्चों को नैतिक शिक्षा से ज्ञान की ज्योति जला रही है. बच्चों को शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, पशु-पक्षियों से प्रेम करना सीखा रही हैं. इनका कहना है की आज हमारे समाज को एक नेक इंसान की जरूरत है, जो अपने-अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से निभाए. तभी हमारा देश के प्रति सच्ची भक्ति है. श्री दुर्गा अष्टमी मां महागौरी के दिन देवी स्वरूप बच्चियों के हाथों से शिव मंदिर और ब्लॉक कैंपस में बेल, गुलमोहर, कामिनी का पौधा रोपण किया गया.

पेड़ लगाओ-जीवन बचाओं अभियान के कार्यक्रम में पेड़-पौधों हमारे जीवन के लिए उतना ही महत्वपूर्ण है. जितना हमारे लिए भोजन और जल, प्रकृति की तरफ से धरती पर मानवता को दिया गया, ये सबसे अनमोल उपहार है. ये एक हम सबकी जिम्मेदारी है. जिसे धरती पर रहने वाले सभी मनुष्यों को समझना चाहिए. हमंे अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए. सांसे नही होगी कम, क्योंकि पेड़ लगा रहे है हम.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *