अनुसूचित जाति आवासीय उच्च विद्यालय महदह बक्सर के भवन के निर्माण कार्यों का डीएम ने किया निरीक्षण
बक्सर। जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा अनुसूचित जाति आवासीय उच्च विद्यालय महदह बक्सर के भवन के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में उपस्थित जिला कल्याण पदाधिकारी, बक्सर के द्वारा बताया गया कि 730 बेड वाले अनुसूचित जाति आवासीय 10+2 बालक/बालिका उच्च विद्यालय महदह का निर्माण भवन निर्माण निगम के द्वारा किया जाना है।
जिला कल्याण पदाधिकारी, बक्सर से पृच्छा करने पर बताया गया कि भवन निर्माण विभाग को निरीक्षण के संबंध में अवगत कराते हुए आज उपस्थित होने हेतु पूर्व सूचित किया गया था। किंतु कार्यपालक अभियंता स्वयं या उनका कोई भी प्रतिनिधि उपस्थित नहीं थे।
निर्माणाधीन स्थल पानी से भरा हुआ था। ऐसा प्रतीत हुआ कि भवन प्रमंडल के संवेदक द्वारा कार्य में रूचि नहीं ली जा रही है। जिसके आलोक में जिला पदाधिकारी द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई। इस संबंध में कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल बक्सर से कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया गया।
साथ ही जिला कल्याण पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि निर्माणाधीन भवन के संबंध में कार्य योजना तैयार कर स्पष्ट प्रतिवेदन समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे।