अनुमंडल में अनुमंडलस्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक के साथ पोषण मेला आयोजित
अन्नप्राशन, गोद भराई, मोटे अनाजों की रेसिपी का प्रदर्शन, शपथ ग्रहण एवं हस्ताक्षर अभियान
डुमरांव. अनुमंडल परिसर स्थित सभागार में शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी कुमार पंकज की अध्यक्षता में अनुमंडलस्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन किया गया. वैसे तो यह बैठक प्रत्येक तिमाही में करना है और पोषण माह को देखते हुए इस बैठक की महता कुछ ज्यादा थी. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा कुपोषण, एनीमिया, जीवन के सुनहरे 1000 दिन, डायरिया प्रबंधन आदि सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई.
बैठक के साथ-साथ पोषण मेले का आयोजन बाल विकास योजना कार्यालय डुमरांव की तरफ से किया गया था, जिसमें अन्नप्राशन, गोद भराई, मोटे अनाजों की रेसिपी का प्रदर्शन के अलावे शपथ ग्रहण एवं हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया. वहीं अन्नप्राशन सुफियाना आलम, पिता मो. रहीम, माता नगमा प्रवीण का अन्नप्राशन व गर्भवती महिला बबीता देवी, पति जितेंद्र के गोदभराई उत्सवी महौल में हुआ.
मौके पर बीडीओ संदीप कुमार पांडेय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. आरबी प्रसाद, बीपीआरओ रोहिणी कुमारी, ब्रह्मपुर सीडीपीओ रतना कुमारी, सिमरी सीडीपीओ सुष्मिता, महिला पर्यवेक्षिका फिरोजा बानो, रीता कुमारी, उषा कुमारी, बीसी सुनीता कुमारी के अलावे सेविकाओं में मंजू कुमारी, लीलावती देवी, दया देवी सहित अन्य उपस्थित रहीं.