अनुमंडल अस्पताल का एसडीएम ने किया निरीक्षण, परिसर में दिखा कचरा
डुमरांव. अनुमंडल अस्पताल में सोमवार को एसडीएम राकेश कुमार ने निरीक्षण किया. उन्होंने बारी बारी से सभी विभाग में पहुंच पुछताछ किया. बता दें कि रोस्टर के अनुसार फिजिशियन डॉ अजीत किशोर का ड्यूटी था, लेकिन निरीक्षण के दौरान नहीं दिखें.
इसके अलावे दंत चिकित्सक डाॅ जुनैद अख्तर खान, बच्चे का डाॅ उमेश कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ सुमित सौरभ, महिला ओपीडी में डाॅ प्रेमा कुमारी, पीटी अजय कुमार अपने ड्यूटी पर तैनात दिखें. निरीक्षण के दौरान एसडीएम ओपीडी सहित पंजीयन कांउटर, लैब, दवा कांउटर, यक्ष्मा कक्ष, बल्ड व बीपी जांच कक्ष, अल्ट्रासाउंड के अलावा आपातकालीन कक्ष पहुंचे, जहां तीन मरीज इलाजरत थे.
लेबर रूम पहुंच ड्यूटी पर तैनात जीएनएम लक्ष्मीना, सोनी व बिंदु से डिलेवरी, सिजेरियन सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारी लिया. जीएनएम द्वारा बताया गया कि चार महिलाओं का प्रसव हो चुका है, जबकि तीन प्रसूति महिलाएं वेंटिग में है. लेबर रूम से निचे जाने के क्रम में अस्पताल परिसर में कचरा का ढेर देखने को मिला.
इसको लेकर जानकारी के लिए अस्पताल प्रबंधन से कोई नहीं था. निरीक्षण के दौरान अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ गिरीश कुमार व अस्पताल प्रबंधक देवेन्द्र तिवारी मौजूद नहीं रहें. आपातकालीन कक्ष में जीएनएम मो सरफराज व अनिल यादव मौजूद रहें.