डुमरांवबक्सरबिहार

अनंत चतुर्दशी पर कोंपवा गांव स्थित राम दरश सिंह पहलवान व्यायामशाला में महिला पुरुष-कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

डुमरांव : कोंपवा गांव स्थित राम दरश सिंह पहलवान व्यायामसाला में प्रसिद्ध समाजसेवी स्व. शिवकुमार सिंह, सुप्रसिद्ध पहलवान स्व. रामदरश सिंह एवं स्व. सच्चिदानंद सिंह पहलवान की पुण्य स्मृति में एवं मां काली की असीम कृपा से अनंत चतुर्दशी के अवसर पर महिला पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.

इस आयोजन में बिहार, उत्तर प्रदेश,झारखंड के पहलवान भाग लिए. जहां मुख्य रूप से चंदौली, मऊ, सासाराम, कैमूर, चंपारण आदि जगहों से पहलवानों ने भाग लिया. जिसका नेतृत्व अरुण सिंह पहलवान ने किया. कुश्ती प्रतियोगिता में महिला और पुरुष दोनों वर्ग के प्रसिद्ध पहलवान शामिल हुए. जिसका उद्घाटन डुमरांव एसडीओ कुमार पंकज ने किया कुश्ती का शुभारंभ वैष्णवी ग्रुप के अध्यक्ष व भाजपा नेता प्रदीप राय ने किया.

नेतृत्वकर्ता सह समिति सचिव अरुण सिंह पहलवान ने बताया कि स्व. शिवकुमार सिंह, स्व. रामदरश सिंह पहलवान व स्व. सच्चिदानंद सिंह पहलवान की स्मृति में यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष आयोजित होता है. इस कार्यक्रम में आए पहलवानों को हर सुविधा उपलब्ध की जाती है. वही विजेता पहलवानों को शील्ड कप एवं नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. पहलवानों द्वारा कुश्ती काफी शानदार एवं रोमांचक हुआ.

इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पदाधिकारी, राजनीतिक, सामाजिक एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया. जिसे फूल की माला एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया. इस दौरान दर्शकों का भीड़ रहा। वही पहलवानों को जीत की पुरस्कार पाने के लिए उपस्थित जनप्रतिनिधियों, दर्जनों बुद्धजीवीयों, समाजसेवीयों ने पहलवानों को ईनामो की बौछार लगा दी. जहां कुश्ती प्रतियोगिता को काफी रोमांचक बना दिया. जहाँ पहलवानो द्वारा ईनाम पाने के दमकश कुश्ती किया गया. वही तालीयों की गड़गड़ाहट भी पहलवानों का निष्पक्ष सहारा बना रहा. जहां आकर्षण का केंद्र अखाडा़ परिसर रहा.

कुश्ती प्रतियोगिता में विजेता पहलवानों को शील्ड व कप एसडीएम कुमार पंकज ने दिया।इसके साथ ही बंटी शाही, इंदल सिंह मुखिया, कृष्ण सिंह बक्सर,छोटू सिंह उपाध्यक्ष भोजपुरी कुश्ती संघ, प्रखंड प्रमुख डुमरांव धनंजय मास्टर,अरविंद सिंह, पटना से चलकर आए मिंटू जायसवाल संजू यादव आदि ने मिलकर विजेता पहलवानों को नगद पुरस्कार तथा शील्ड देकर पहलवानों का हौसला बढ़ाया.

वही कार्यक्रम को सफल बनाने में अमिताभ कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह,पैक्स अध्यक्ष सनमुन सिंह, एनबीपीएस स्कूल के प्रिंस सिंह, पूर्व मुखिया लालू सिंह, विनोद सिंह, शमशेर सिंह, प्रमोद सिंह, अरविंद सिंह, आलोक कुमार, भुअर पासवान, धुरान सिंह, करिया सिंह सहित अन्य लोगों की सहयोग सराहनीय रहा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *