
डुमरांव. रविवार को बीडीओ संदीप कुमार पाण्डेय की उपस्थिति में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य गेट से होकर बुनियाद केंद्र में जाने वाले रास्ते से गैरजा को हटाया गया. बता दें कि लगातार दिव्यांग जनों के आवागमन में परेशानी को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित हुआ. डीएम अंशुल अग्रवाल ने संज्ञान लेते हुए गैरजा को हटाने के लिए पत्र प्रेषित किया था, लेकिन स्थानीय पदाधिकारियों की उदासीनता के चलते गैरजा नहीं हटा.
लेकिन जीविका दीदी अधिकार केंद्र के उद्घाटन बाद सीधे बुनियाद केंद्र पहुंचे, जहां मरीज की संख्या कम रही. इसके केंद्र से बाहर निकले व पीएचसी पहुंचे तो देखा इधर से बुनियाद केंद्र छुप जा रहा था. इस पर उन्होंने एसडीओ राकेश कुमार, बीडीओ और पीएचसी प्रभारी डॉ आरबी प्रसाद को गैरजा हटाने का सख्त निर्देश दिया. उन्होंने इस क्रम में मुख्य गेट बंद रहने पर नाराजगी जाहिर करते हुए गेट समयानुसार खोलने और गैरजा हटाने का सख्त निर्देश दिया.
इस दरम्यान प्रभारी व सुरक्षा कर्मियों ने अपनी बात जरूर रखी. लेकिन बुनियाद केंद्र जाने वाले रास्ते से गैरजा हटाने के समतल रास्ता निर्माण का निर्देश दिया. उन्होंने निरीक्षण व निर्देश के दौरान कहा कि बुनियाद केंद्र का इतना अच्छा भवन व संसाधन हैं, लेकिन पीएचसी से यह नहीं दिख रहा है. बुनियाद केंद्र जाने के लिए इससे पहले अग्निशमन विभाग के समीप वैकल्पिक रास्ता था, जहां से अक्सर लोगों का आवागमन रहता था. बुनियाद केंद्र में आवागमन करने में दिव्यांग जनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था.
डीएम अंशुल अग्रवाल की पहल का दिव्यांग जनों ने सराहना किया. वहीं अनुमंडल पीडब्ल्यूडी संघ के अनुमंडल अध्यक्ष विशोकानंद चंद ने पीएचसी मुख्य गेट के बाहर व रजिस्ट्री कांउटर के आगे जल जमाव से निजात दिलाने की गुहार जिलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी व स्थानीय पदाधिकारियों से लगाई. बीडीओ ने कहा कि बुनियाद केंद्र पहुंचने के लिए रास्ता चौड़ीकरण के बाद पीसीसी सड़क निर्माण होगा.