बिहारमोतिहारीस्वास्थ्य

मोतीहारी : रक्त की कमी से जूझते मरीजों के लिए युवाओं ने किया रक्तदान

पूर्व प्रधानमंत्री स्व  इंदिरा गाँधी की पुण्यतिथि पर सदर अस्पताल में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन 

आमजनों व थैलेसीमिया से पीड़ित लोगों को मिलता है निःशुल्क रक्त

मोतिहारी। रक्त की कमी से जूझते मरीजों की जान बचाने के लिए युवाओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गाँधी की पुण्यतिथि पर मंगलवार को रक्तदान किया। इससे सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में आठ यूनिट ब्लड डोनेट किया गया।

इस अवसर पर सदर अस्पताल के प्रबंधक डॉ कौशल दुबे ने बताया कि सदर अस्पताल में युवाओं, आमजनों व समाजसेवियों द्वारा समय समय पर रक्तदान की जाती है । जिससे थैलेसीमिया व रक्त की कमी से पीड़ित लोगों को निःशुल्क ब्लड उपलब्ध होता है। इससे सैकड़ों मरीजों की जान बचती है। 

रक्तदान से बड़ा पुण्य का कोई काम नहीं

सदर अस्पताल में रक्तदान के अवसर पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिट्टू यादव ने रक्तदान करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गाँधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हेतु इसका आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा पुण्य का कोई काम नहीं होता है।

उन्होंने युवाओं से रक्तदान की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान करना हमारे शरीर व स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है। हर तीन चार माह पर एक स्वस्थ्य व्यक्ति को अपना रक्तदान करना चाहिए। ताकि आपके रक्त से किसी जरूरतमंद मरीज की जान बचाने में मदद की जा सके। मौके पर प्रीतम अग्रवाल, आमिर जावेद, हासिब आलम, आशीष कुमार, आकर्ष तिवारी, मोहम्मद एकराम, मनीष रेडी, विवेक सिंह राणा ने अपना रक्तदान किया।

डॉ जी.डी. तिवारी व लैब टेक्नीशियन मोहम्मद तबरेज ने बताया कि आईआरसीएस ब्लड सेंटर मोतिहारी में विभिन्न रक्त समूहों के 223 यूनिट रक्त उपलब्ध हैं। जिसका लाभ जिलेवासियों को मिल रहा है। मौके पर सदर अस्पताल के अस्पताल प्रबंधक डॉ कौशल दुबे, डॉ जी. डी. तिवारी, लैब टेक्नीशियन मोहम्मद तबरेज अख्तर, कृष्ण यादव, रोहित राज व अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपाथित थें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *