सीतामढ़ी : विश्व मधुमेह दिवस का स्वास्थ्य केंद्रों में हो रहा आयोजन
सोमवार से 21 नवंबर तक निशुल्क होगी मधुमेह की जांच, मधुमेह पर परामर्श शिविर का भी होगा आयोजन
सीतामढ़ी। मधुमेह पर जागरूकता बढ़ाने तथा इसके निदान के लिए जिले के सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में सोमवार से 21 नवंबर तक विश्व मधुमेह दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत विशेष अभियान के तहत लोगों की ब्लड शुगर की जांच तथा निदान किया जाएगा। इस बाबत जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ सुनिल कुमार ने बताया कि जिले के हर स्वास्थ्य संस्थानों में इसका आयोजन किया जाएगा।
इसके लिए सिविल सर्जन द्वारा हर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दे दिया गया है। डॉ सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम की जानकारी एवं जागरूकता हेतु विभिन्न प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग की स्थापना की गयी है। तथा हैंडबिल, पम्पलेट आदि के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।
माइक द्वारा भी इसकी जानकारी दी जा रही है। सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को इससे संबंधित फ्लैक्स और बैनर उपलब्ध करा दिया गया है। सुदूर स्थित स्वास्थ्य केंद्र में भी इसे आयोजित करना है इसके लिए प्रत्येक सीएचओ को भी आवश्यक निर्देश एवं प्रचार सामग्री उपलब्ध करा दी गयी है।
डॉ सुनील ने बताया कि हर संस्थान में ब्लड शुगर जांच की व्यवस्था है। तथा दवाइयां भी उपलब्ध है। परामर्श शिविर में इसके बचाव के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। ताकि लोग इस बीमारी से ग्रसित होने से बच सकें। गैर संचारी रोग कोषांग के मनोज कुमार, नेहा कुमारी, घनश्याम, रंभा कुमारी लगातार जागरूकता कार्यक्रम में अपना सहयोग दे रहे हैं।