मुजफ्फरपुर : परिवार नियोजन – विकल्प की शक्ति थीम के साथ मना विश्व गर्भनिरोधक दिवस
– जागरूकता रैली के माध्यम से गर्भनिरोधक के महत्व की दी गई जानकारी
मुजफ्फरपुर। अनचाहे गर्भधारण से बचाव को लेकर आज के दौर में महिलाओं के साथ पुरुष भी कई साधनों के बारे में अपने स्तर से सोशल मीडिया के साथ साथ अपने मित्रों से जानकारियां हासिल करते रहते हैं। अनचाहे गर्भ से बचने के लिए गर्भनिरोधक का काफी संख्या में इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी के मद्देनजर जागरूकता फैलाने के लिए हर हर साल 26 सितंबर को विश्व गर्भनिरोधक दिवस मनाया जाता है।
ये बातें अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुभाष प्रसाद सिंह ने विश्व गर्भनिरोधक दिवस के उद्घाटन के अवसर पर मंगलवार को कही। वहीं सदर अस्पताल से परिवार नियोजन – विकल्प की शक्ति थीम पर जागरूकता रैली निकाली गई।
अनचाहे गर्भ से बचने के लिए कई सारे अस्थाई उपाय
डीसीएम राज किरण ने बताया की वर्तमान समय में अधिकांश दंपति दो संतान रखना चाहते है परंतु वे स्थाई परिवार नियोजन संसाधन नहीं अपनाना चाहते है। ऐसे में अस्थाई परिवार नियोजन के साधनों की तरफ लोग ज्यादा आकर्षित होते है। उन्होंने बताया कि अस्थाई परिवार नियोजन संसाधनों में अंतरा, माला एन, कॉपर टी, पीपीआईयूसीडी, आईयूसीडी, कंडोम, इमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्टी पिल उपलब्ध है।
उन्होंने बताया की ये सभी संसाधन सरकारी अस्पतालों में निशुल्क उपलब्ध कराया जाता है। परिवार नियोजन के लिए इस्तेमाल किए जा रहे गर्भनिरोधक से न सिर्फ परिवार नियोजन बल्कि एचआईवी एड्स और अन्य यौन संक्रमणों से बचाव में भी सहायक होता है।
हर वर्ष थीम में होता है बदलाव:
डीसीएम राज किरण ने बताया की प्रत्येक 26 सितंबर को विश्व गर्भनिरोधक दिवस मनाया जाता है और हर वर्ष नए थीम पर यह दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस बार परिवार नियोजन – विकल्प की शक्ति थीम पर विश्व गर्भनिरोधक दिवस मनाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गई। जिसका मकसद गर्भनिरोधक के महत्व और इसकी जरूरत को लोगों तक पहुंचाया जाना है।
मौके पर डॉ सुभाष कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सह नोडल अधिकारी परिवार नियोजन कार्यक्रम, डॉ चन्द्रशेखर प्रसाद, रेहान असरफ डीपीएम, राज्य पिरामल संस्थान से डॉ पदमा, कोमल जी, राज किरण कुमार, डीसीएम, नसिरूल, इफ्तेखार, मनिष कुमार, पीएसआई से अन्नु कुमारी एफपीसी सहित अन्य लोग मौजूद थे।