spot_img

बेतिया : 7 अगस्त तक चलेगा विश्व स्तनपान सप्ताह 

यह भी पढ़ें

पीएचसी बगहा 2 में हुआ कार्यक्रम का आयोजन, धात्री महिलाओं को बताया गया स्तनपान का लाभ

बेतिया। पश्चिमी चम्पारण के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में 1 से 7 अगस्त तक ‘विश्व स्तनपान सप्ताह’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने जिले के उपाधीक्षक, अनुमण्डल अस्पताल, बगहा एवं नरकटियागंज, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक एवं सभी प्रखण्ड सामुदायिक उत्प्रेरक को निर्देश दिया है कि स्वास्थ्य संस्थानों में “विश्व स्तनपान सप्ताह मनाना सुनिश्चित करें।

प्रखण्ड स्तर पर इस कार्यक्रम का अनुश्रवण प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक एवं प्रखण्ड सामुदायिक उत्प्रेरक करें। सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष अगस्त माह के पहले सप्ताह के दौरान विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है।

इस दौरान स्वास्थ्य संस्थान पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा धात्री महिलाओं को स्तनपान कराने की सीख दी जाती है। बच्चे के जन्म के तुरंत बाद मां का दूध बच्चे के लिए सर्वोपरि है, इससे बच्चों में रोग प्रतिरोधक और मानसिक क्षमता का विकास होता है, साथ ही उन्हें भरपूर पोषण भी मिलता है।

पीएचसी बगहा 2 में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें डॉ अरसद कमाल ने स्तनपान से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्तनपान बच्चे के लिए कुदरत का एक अनमोल उपहार है, जो मां और बच्चे दोनों को पोषण व भावनात्मक लगाव प्रदान करता है।

बीसीएम अनिल कुमार ने बताया कि बच्चे के जन्म के पहले एक घंटे को ‘गोल्डन ऑवर’ कहा गया है, क्योंकि इस एक घंटे के अंदर बच्चे को स्तनपान कराना काफी महत्वपूर्ण है। नर्स, एएनएम आशा हमेशा धात्री माताओं को इस बात के लिए प्रोत्साहित करते हैं कि जन्म के पहले एक घंटे के दौरान बच्चे को जरूर स्तनपान कराना चाहिए तथा अगले 6 माह तक बच्चे को स्तनपान के अतिरिक्त कुछ नहीं देना चाहिए।

6 माह के बाद मां के दूध के साथ बच्चे को ऊपरी आहार देना शुरू करना चाहिए और दो वर्ष तक बच्चे को स्तनपान जारी रखना चाहिए। इस मौके पर डॉ अरशद कमाल, एएनएम ममता कुमारी, संजय कुमार आर्य, सामाजिक कार्यकर्ता मुक्ता टोपो, रूबी कुमारी, ममता, भूपेंद्र पांडेय, लेबर रूम इंचार्ज पिंकी कुमारी, मीना प्रसाद एवं धात्री लाभार्थी उपस्थित थीं।

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें