
डुमरांव। वुड स्टॉक स्कूल में बुधवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ की गई। इस अवसर पर स्कूल परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के निदेशक राजीव कुमार और प्रधानाचार्य मायनाथ मिश्रा द्वारा सभी क्लास टॉपर्स को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया।
अपने बच्चों का प्रगति पत्र पाकर वे बेहद प्रसन्न दिखे और विद्यालय प्रबंधन को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए धन्यवाद दिया। प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा 6 तक के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्ले ग्रुप में अनुज दुबे ने 95.6% अंक प्राप्त किए।
नर्सरी में अदनान खान और UKG में लक्ष्मी ओझा ने 100% अंक लाकर सभी को गर्वित किया। वहीं LKG में आदित्य अभिनंदन ने 94.2% के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 1 से 6 तक के परिणाम भी उल्लेखनीय रहे। कक्षा 1 में मुस्कान वर्मा ने 97.4%, कक्षा 2 में श्याम कुमार ने 93.7%, कक्षा 3 में सत्यम तिवारी ने 95.6%,
कक्षा 4 में हनी कुमारी ने 93%, कक्षा 5 में अंश कुमार राय ने 94.6% और कक्षा 6 में रितेश कुमार ने 96% अंक प्राप्त कर टॉप किया। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ अभिभावकों को बच्चों के साथ सम्मानपूर्वक विदा किया गया।