मुजफ्फरपुर : जीविका के साथ साझेदारी में महिला उद्यमिता और आजीविका संवर्धन परियोजना की हुई शुरुआत
बोचहां के मैदापुर पंचायत में सोलर इनक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन
सोलर संचालित घरेलू उद्योगों के उपकरण मिलेंगे
200 से अधिक स्वयं सहायता समूहों को मिला प्रशिक्षण
मुजफ्फरपुर। सेल्को सोलर लाइट प्राइवेट लिमिटेड ने जीविका के साथ साझेदारी में बुधवार को महिला उद्यमिता और आजीविका संवर्धन परियोजना के तहत सोलर इनक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन किया। सेल्को सोलर द्वारा विकसित इस केंद्र का उद्देश्य कौशल विकास और उद्यमिता के अवसरों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाना है। सोलर इनक्यूबेशन सेंटर में पापड़ मशीन, चिप्स मशीन, जूस मशीन,कोल्ड प्रेस ऑयल मशीन और कई अन्य सहित कई तरह की सौर ऊर्जा से चलने वाली मशीन और उपकरण लगे हैं। ये मॉडल प्रशिक्षण
प्रतिभागियों के लिए व्यावहारिक प्रदर्शन के रूप में काम करेंगे, जिससे उन्हें टिकाऊ और कुशल उत्पादन विधियों के बारे में जानने में मदद मिलेगी। नोमी नेटवर्क परियोजना के माध्यम से, सेल्को और जीविका ने पहले ही मुजफ्फरपुर के कांटी, मुशहरी, बोचहा, गायघाट और सकरा ब्लॉकों के 200 से अधिक स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) सदस्यों को व्यापक प्रशिक्षण दिया है। इस चल रहे प्रशिक्षण ने प्रतिभागियों को सफल उद्यमी बनने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल से लैस किया है।
इस पहल का अंतिम लक्ष्य क्षेत्र में महिलाओं के लिए एक स्थायी आजीविका पारिस्थितिकी तंत्र बनाना है। 70 उद्यमियों को विकसित करके और 40 सौर मार्ट स्थापित करके, जीविका और नोमी नेटवर्क का लक्ष्य महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनने और अपने परिवारों की भलाई में योगदान करने के लिए सशक्त बनाना है।
सोलर इनक्यूबेशन सेंटर सेल्को इंडिया की सतत विकास और महिला सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। स्वच्छ ऊर्जा और उद्यमशीलता के अवसरों तक पहुँच प्रदान करके, इस पहल में बिहार की अनगिनत महिलाओं के जीवन को बदलने की क्षमता है।
मौके पर सेल्को सोलर लाइट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ मोहन हेज, नोमी नेटवर्क की उपाध्यक्ष सुपी,केएमआईटी में संचालन निदेशक जार्ज, जीविका के एसपीएम पुष्पेंद्र सिंह तिवारी, जीविका की डीपीएम अनीशा गांगुली, मैदापुर के मुखिया पंकज कुमार सेल्को इंडिया के संहिता मजूमदार,विनायक हेगड़े, भोलानाथ प्रसाद समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे।