
सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा ओरिएनटेशन कोर्स के लिए चयनित
सीतामढ़ी। निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, शिक्षा विभाग, बिहार के पत्रांक के आलोक में सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा ओरिएनटेशन कोर्स आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का दूसरा बैच दिनांक 02.01.2025 से 23.01.2025 तक सीसीआरटी क्षेत्रीय केन्द्र 1-118/सीसीआरटी, सर्वे नंबर 64, गूगल ऑफिस के पास, माधापुर, हैदराबाद-50084, तेलंगाना में आयोजित है। इस प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु निम्न शिक्षको को प्रतिनियोजित है। अमित कुमार, मध्य विद्यालय दमामी मठ बेलसंड, राकेश कुमार पोद्दार श्री गुरुशरण उच्च विद्यालय बेलसंड, राकेश कुमार, माध्यमिक विद्यालय बाजीतपुर पुपरी, आलोक कुमार यूएमभी गाढ़ा पुपरी, वीणा कुमारी, मध्य विद्यालय कोआही रून्नीसैदपुर, अंजू कुमारी मध्य विद्यालय गंगवारा रुन्नीसैदपुर, मनोज कुमार यूएचएस थुम्मा रुन्नीसैदपुर, रविन्द्र कुमार यादव मध्य विद्यालय हनुमान नगर सोनबरसा, राम उदय दास एस एल डी एफ उच्च विद्यालय जयनगर, अमर कुमार मिश्रा रामस्वार्थ उच्च विद्यालय रधाउर सुरसंड शामिल हैं।