बिहारवैशालीस्वास्थ्य

वैशाली : वैशाली देश में टीबी के पेशेंट प्रोवाइडर सपोर्ट एजेंसी के लिए डिजिटल प्लेटफार्म लाने वाला पहला जिला

प्राइवेट टीबी नोटिफिकेशन के पेमेंट में होगी आसानी, यक्ष्मा कर्मियों को दिया गया प्रशि​क्षण 

वैशाली। प्राइवेट टीबी नोटिफिकेशन में प्रोवाइडर सपोर्ट एजेंसी के भुगतान के लिए डिजिटल प्लेटफार्म लाने वाला वैशाली देश का पहला जिला बन गया है। इस डिजिटल प्लेटफार्म को यहां पायलट के तौर पर लाया जा रहा है। इस प्लेटफार्म में आसानी के लिए जिला यक्ष्मा विभाग के एसटीएस, एसटीएलएस, डीईओ तथा डीपीएस को प्रशिक्षण दिया गया।

“डिजीटल प्लेटफार्म फॉर पीपीएसए वैलिडेशन एंड पेमेंट प्रोसेस पोर्टल” के उद्घाटन सत्र में सिविल सर्जन डॉ श्याम नंदन प्रसाद द्वारा बताया गया कि जिले के 16 प्रखंडों के राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्राइवेट सेक्टर के टीबी रोगियों को सरकार द्वारा प्रदत्त निशुल्क सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं इनमें प्रखंड से लेकर राज्य स्तर तक पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करना है।

सीडीओ डॉ सीताराम सिंह ने बताया कि इस तरह का प्रयोग भारत में पहली बार राज्य स्वास्थ्य समिति एवं स्टेट टेक्निकल सपोर्ट यूनिट के द्वारा किया जा रहा है। जिसके कारण आने वाले दिनों में पीपीएसए को होने वाले भुगतान में विलंब को लगभग नगण्य कर दिया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक के रुप में विनिता सिंह, निहारिका कुमारी एवं आनंद कुमार द्वारा पोर्टल के बारीकियों को आडियो-विजुअल माध्यम से दिखाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्टेट टीबी आफिसर डॉ बीके मिश्रा ने की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *