बक्सरबिहारराजपुर

पीपल, नीम तुलसी अभियान के तहत आयोजित एकदिवसीय सेमिनार, पर्यावरण योद्धा सम्मान समारोह सह विचार मंथन शिविर में कन्या मध्य विद्यालय भगवानपुर की वरीय शिक्षिका उषा मिश्रा होगी सम्मानित

राजपुर : पीपल, नीम तुलसी अभियान के तहत एकदिवसीय सेमिनार सह पर्यावरण योद्धा सम्मान समारोह सह विचार मंथन शिविर का आयोजन 8 अक्टुबर को युथ हास्टल, सेमिनार हाल, फ्रेजर रोड, पटना में आयोजित है. जिसमें पूरे बिहार सहित देश के विभिन्न राज्यों के साथ पड़ोसी देश नेपाल से पर्यावरण योद्धाओं पहुंचेेगे.

कार्यक्रम में जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी जी अधोक्षजानंद देवतीर्थ जी महाराज, गोवर्धन पीठ, श्री छत्रपति यादव विधायक, खगड़िया, पद्मश्री वर्गीज, डा धर्मेंद्र कुमार, सुरेश शर्मा महासचिव जनकपुर धाम वन प्राविधिक समाज, नेपाल के अलावा अन्य गणमान्य एवं विद्वान सम्मानित करेंगें. सम्मानित होने वालों में राजपुर प्रखंड अंतर्गत देवढ़ियां (गजरहीं) ग्राम की बहू और कन्या मध्य विद्यालय भगवानपुर की वरीय शिक्षिका सह पर्यावरण मित्र ऊषा मिश्रा को सम्मानित होने का अवसर प्राप्त हुआ है.

शिक्षिका ऊषा मिश्रा इसके पूर्व भी कई बार देश के विभिन्न राज्यों सहित पड़ोसी देश नेपाल में भी पर्यावरण के क्षेत्र में सम्मानित हो चुकीं हैं. यह सम्मान पीपल, नीम, तुलसी के प्रति जागरूक कर पर्यावरण के प्रति समर्पित और समाज प्रदूषण मुक्त समाज बनाने हेतु किये जा रहें प्रयास के लिए प्रदान किया जाता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *