सीतामढ़ी : टीबी रोग अभियान के हुए तीन दिन, मिले 35 मरीज 

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

सीतामढ़ी। टीबी के सक्रिय रोगी खोज अभियान का शुक्रवार को चौथा दिन था। यह अभियान 10 जनवरी से 23 जनवरी तक चलने वाले इस 14 दिन के अभियान में तीन दिन में 35 टीबी के नए रोगियों की खोज हुई है। सीडीओ सहित विभाग के अन्य कर्मचारी काफी सजग होकर टीबी के नए रोगियों की खोज में लगे हुए है। इधर सीडीओ डॉ मुकेश कुमार ने बैरगनियां में शुक्रवार को टीबी के नए रोगियों की खोज के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दे रहे थे।

टीबी रोग खोज सह जागरूकता  अभियान जिले के सभी प्रखंडों में चलाया जा रहा है । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सुदूर ग्रामीण क्षेत्र , महादलित बस्ती , एचआरजी ग्रुप, ईट भट्ठा उद्योग एवं स्लम एरिया में संदिग्ध यक्ष्मा रोगियों का घर-घर सर्वे कर नये यक्ष्मा रोगियों की खोज की जानी है।

कुल आबादी के 15 प्रतिशत की करनी है स्क्रीनिंग

सीडीओ डॉ मुकेश कुमार ने कहा कि जिले के कुल आबादी के 15 प्रतिशत जनसंख्या की स्क्रीनिंग कर संदिग्ध रोगियों का बलगम एवं एक्सरे जांच किया जाना है एवं लगभग 3ः 363 नए यक्ष्मा मरीजों की खोज का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । कार्यक्रम अंतर्गत सभी प्रखंडों में आशा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का टीम बनाया गई है, जो घर -घर जाकर टीबी के लक्षण – 2 सप्ताह से अधिक की खांसी, बुखार, वजन कम होना, रात में पसीना आना, थकान,

कमजोरी आदि का स्क्रीनिंग कर बलगम संग्रहण का कार्य करेंगे एवं नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में बलगम पहुंचाएंगे। जहां इसकी जांच कर रोग की पुष्टि की जा सकेगी । सरकार द्वारा यक्ष्मा मरीजों की जांच निशुल्क दवा एवं रोगियों को इलाज अवधि में प्रतिमाह ₹500 निक्षय पोषण योजना अंतर्गत पोषण हेतु दी जाती है।

- Advertisement -

जिला स्तर पर बनी मॉनिटरिंग कमिटी

जिला स्तर पर मॉनिटरिंग हेतु सिविल सर्जन सीतामढ़ी की अध्यक्षता में सभी कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी की एक कमेटी बनाई गई है जो प्रखंड स्तर पर हो रहे कार्यों की दैनिक समीक्षा करेंगे। डॉ मुकेश कुमार संचारी रोग पदाधिकारी सीतामढ़ी द्वारा दैनिक रूप से क्षेत्र भ्रमण कर अनुश्रवण का कार्य किया जा रहा है।  जिला यक्ष्मा पदाधिकारी द्वारा शीतलहर में भी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा क्षय रोग जागरूकता एवं खोज अभियान कार्यक्रम में भागीदारी निभाने एवं सहयोग करने हेतु सराहना की गई।

बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को विश्व यक्ष्मा दिवस 2023 के अवसर पर जिला स्तर पर सम्मानित करने का भरोसा दिया गया। डीईओ सह लेखापाल रंजन शरण द्वारा बताया गया कि विगत 2 माह से जिले में टेलनेट चीपस की आपूर्ति राज्य स्तर से नहीं हो पा रही है जिस कारण टीबी नोटिफिकेशन रेट मे कमी आई है जिसकी पूर्ति हेतु माइक्रोस्कोपिक एवं एक्सरे की सहायता से लक्ष्य प्राप्त करने हेतु एसीएफ टीवी का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

संबंधित खबरें