वैशाली : जलालपुर के लोग ही अब बनाएंगे पंचायत के विकास की रूप रेखा
- लालगंज के सभी पंचायत में प्लानिंग फैसिलिटेशन टीम का गठन किया जाएगा
वैशाली। विदित हो कि वैशाली जिले का लालगंज आकांक्षी प्रखंड है, नीति आयोग के आकांक्षी प्रखण्ड कार्यक्रम के अंर्तगत वैशाली जिले के लालगंज प्रखण्ड को चिन्हित किया गया है। इसी कड़ी में लालगंज के जलालपुर पंचायत में ग्राम पंचायत प्लानिंग फैसिलिटेशन टीम की बैठक पंचायत के मुखिया सुधांशु कुमार, लालगंज प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी पुलक कुमार, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार के अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक को पीरामल फाउंडेशन जो जिला प्रशासन की सहयोगी संस्था है के द्वारा फैसिलिटेट किया गया। पीरामल फाउंडेशन के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक कुमार अभिषेक के द्वारा बताया गया की हर पंचायत को अपना डेवलपमेंट प्लान बनाना होता है, एवम इसे बनाने के पहले आवश्यक है कि पंचायत में ग्राम पंचायत प्लानिंग फैसिलिटेशन टीम का गठन किया जाए।
आज इस बैठक में इसी टीम का गठन करने हेतू बैठक बुलाई गई है। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया की लालगंज प्रखंड के सभी पंचायत में प्लानिंग फैसिलिटेशन टीम का गठन किया जाएगा। जलालपुर पंचायत के मुखिया सुधांशु कुमार ने बताया की प्रखंड का यह पहला पंचायत है जलालपुर जहां ग्राम पंचायत प्लानिंग फैसिलिटेशन टीम का गठन किया जा रहा है और अब इस कमिटी की बैठक हर माह आयोजित की जायेगी।
बैठक में पिरामल फाउंडेशन के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक कुमार अभिषेक ने प्रशिक्षण में बताया की आज जब यह ग्राम पंचायत प्लानिंग फैसिलिटेशन टीम का गठन कर दिया गया है, जिसमे पंचायत के वार्ड सदस्य, आंगन वाड़ी सेविका, आशा, ए एन एम, पंचायत के विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक,पंचायत सचिव, किसान सलाहकार, सी एच ओ, प्रखंड, पंचायत के प्रबुद्ध लोग और आमजनों से मिलकर बना है।
अब यही टीम पंचायत का ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान बनाएगी और इसे ई-स्वराज पोर्टल पे अपलोड किया जायेगा। इसके तहत लोकल सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल के दो थीम स्वस्थ पंचायत एवं चाइल्ड फ्रेंडली पंचायत का चयन किया गया है। उन्होने बताया की अब इसी तरीके से लालगंज प्रखंड के सभी पंचायतों में कार्य करने की योजना है l
बैठक में पंचायत के लगभग सौ से अधिक आम जन, प्रखंड और पंचायत के प्रतिनिधि एवम पीरामल फाउंडेशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।