spot_img

मुजफ्फरपुर : डिजिटल होगी जिले की स्वास्थ्य सेवा, प्रथम चरण के चार जिलों में मुजफ्फरपुर भी 

यह भी पढ़ें

मुजफ्फरपुर। सरकार द्वारा सभी प्रकार की सुविधाओं को डिजिटल माध्यम से नागरिकों तक पहुंचाया जा रहा है । इसी कड़ी में बिहार सरकार द्वारा हाल में मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना को आरंभ करने का निर्णय लिया गया था। इस योजना के प्रथम चरण में राज्य के चार जिले शामिल हैं, जिसमें मुजफ्फरपुर भी शामिल है।  इस योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य सुविधाएं डिजिटल तकनीक के माध्यम से जिले के लोगों तक पहुंचाई जाएंगी। डिजिटलाइजेशन की यह  प्रक्रिया बिहार स्टेट हेल्थ सिस्टम डिटिलाइजेशन (बीएचएवीवाइए डिजिटल प्लेटफॉर्म) के तहत किया जाएगा। इसके तहत जिला अस्पताल, रेफरल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एपीएचसी और एचएससी में प्राथमिकता के आधार पर सर्वप्रथम हेल्थ इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जाएगा। 

जिले में पायलट के तहत पहले से लागू

मुजफ्फरपुर जिले में एचएमआइएस पोर्टल को पहले से ही पायलट प्रोजेक्ट के तहत लागू किया जा चुका है। अब एचएमआइएस एप्लीकेशन में अपग्रेडेशन का कार्य किया जाएगा। 16 जनवरी को प्रशिक्षण के लिए वर्कशॉप का भी आयोजन सदर अस्पताल में किया जाएगा। 

मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना का उद्देश्य

डीपीएम रेहान अशरफ ने बताया  कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटल माध्यम से नागरिकों तक पहुंचाना है। जिससे नागरिकों को समय से उपचार प्राप्त हो सके। इस योजना के माध्यम से स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न सूचनाएं एक प्लेटफार्म पर उपलब्ध करवाई जाएंगी, जिससे नागरिकों को सरलता से स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं प्राप्त हो सके। इस योजना के संचालन से प्रत्येक नागरिक तक उपचार की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। जिससे नागरिकों के जीवनस्तर में सुधार आएगा। यह योजना नागरिकों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाएगी। मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना के माध्यम से विभिन्न बीमारियों का बेहतर उपचार नागरिकों तक पहुंच सकेगा।

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें