– मधुमेह, रक्तचाप सहित दिल की बीमारी की भी होगी स्क्रीनिंग
– शुक्रवार को विश्व हृदय दिवस तथा 1 अक्टूबर को मनेगा विश्व बुजुर्ग दिवस
सीतामढ़ी। जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में शुक्रवार को विश्व हृदय दिवस तथा 1 अक्टूबर को विश्व बुजुर्ग दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में मधुमेह, रक्तचाप सहित गैर संचारी रोग की भी जांच की जाएगी।
जिला गैर संचारी पदाधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार सिन्हा ने बताया कि 1 अक्टूबर को विश्व बुजुर्ग दिवस एवं 1 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक निशुल्क स्वास्थ्य जांच पखवाड़ा का भी आयोजन किया जाएगा इसके अंतर्गत सभी व्यक्तियों की गैर संचारी रोगों की जांच व नाक, कान, गला, आंख, गठिया तथा बुजुर्ग लोग में पाए जाने वाले अन्य बीमारियों के बारे में में भी परामर्श दिया जाएगा।
गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉक्टर सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता हेतु पहले से ही बैनर होर्डिंग के माध्यम से जागरूकता किया जा रहा है। सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को प्रसार सामग्री उपलब्ध करा दी गई है तथा सिविल सर्जन डॉक्टर सुरेश चंद्र लाल द्वारा भी सभी स्वास्थ्य कर्मियों को आदेशित कर दिया गया है।
डॉक्टर सिन्हा ने बताया कि दोनों कार्यक्रम की जागरूकता हेतु हैंड बिल मेकिंग आदि से तब भी प्रचार प्रचार किया जा रहा है। कार्यक्रम के दिन प्रभात फेरी आदि के लिए सभी प्रभारी को निर्देशित किया जा चुका है।