
डुमरांव/सिमरी। समग्र शिक्षा अभियान के तहत सिमरी प्रखंड अंतर्गत मंझवारी पंचायत के संसाधन केंद्र (सीआरसी) धनहा पर शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) मेला आयोजित किया गया। इस मेले में शिक्षकों ने नवाचार आधारित शिक्षण सामग्री प्रस्तुत की, जिससे शिक्षण प्रक्रिया को अधिक रोचक और प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया और गणित, विज्ञान, भाषा व सामाजिक विज्ञान से संबंधित टीएलएम मॉडल प्रदर्शित किए। प्रतिभागियों ने कम लागत में बनने वाली शिक्षण सामग्री, खेल-खेल में सीखने की विधियाँ और तकनीकी नवाचारों का प्रदर्शन किया।सीआरसी समन्वयक ने कहा कि इस प्रकार के मेलों से शिक्षकों को नए विचार मिलते हैं और वे अपने कक्षाओं में प्रभावी शिक्षण रणनीतियों को लागू कर सकते हैं।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया।इस अवसर पर विद्यालय प्रमुख, शिक्षक, अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन शिक्षकों के अनुभव साझा करने और नवाचारों को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ हुआ।
मंझवारी पंचायत स्थित धनहा सीआरसी पर टीएलएम मेला का आयोजन हुआ। जिसमें मध्य विद्यालय धनहा प्रथम, प्राथमिक विद्यालय परमानपुर द्वितीय और प्राथमिक विद्यालय इंगलिशपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया।


