शिक्षिका नीतू शाही ने किशोरी माहवारी स्वच्छता अभियान के तहत किया निःशुल्क सैनिटरी (पैड) का वितरण
पटना। फुलवारी शरीफ पटना वार्ड नंबर 6 सामुदायिक भवन में शिक्षिका नीतू शाही द्वारा किशोरी माहवारी स्वच्छता अभियान के तहत निशुल्क सैनिटरी (पैड) वितरण किया गया। इस दौरान किशोरियों को बताया गया कि माहवारी एक ईश्वर का दिया गया वरदान है। इसलिए इसमें कोई झिझक नहीं है।
चुप्पी तोड़ो, खुलकर बोलो। किशोरियों को मासिक धर्म, स्वच्छता से जुड़ी बाते भी बताई गई। शिक्षिका कहती हैं आज भी हमारे देश में बीस करोड़ महिलाओं को मासिक धर्म माहवारी स्वच्छता और स्वस्थ शरीर के तौर-तरीका में बहुत कम समझ है। इसलिए हम सभी को आगे आना होगा और अपने बच्चियों को इस पर शर्माना नहीं है, बल्कि खुलकर बात रखनी होगी।
किशोरियों को बाजार में उपलब्ध सैनिटरी पैड का उपयोग करने को कहा गया। इसके अलावा बच्चियों को निःशुल्क पैड बनाने का प्रशिक्षण भी दिया गया। कम लागत से स्वयं किशोरी तैयार कर इस्तेमाल कर सकती है। इसके अलावा किशोरियों को गुड टच और बैड टच के बारें में बताया गया, और अपने धरा को बचाने के लिए सभी किशोरियों को एक पौधा भी दिया गया।