सीतामढ़ी : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में की गयी टीबी फोरम की बैठक
सीतामढ़ी। जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति सीतामढ़ी की अध्यक्षता में जिला टीबी फोरम की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ जेड जावेद, आईएमए अध्यक्ष डॉ निर्मल गुप्ता, सचिव डॉक्टर आर के यादव, डब्लूएचओ कंसलटेंट डॉक्टर कुमार गौरव सहित सभी टीबी फोरम के सदस्य भाग लिए।
जिला पदाधिकारी द्वारा वर्ष 2023 में टीबी मुक्त पंचायत हेतु चयनित कुल सात पंचायत पचनौर, लोहासी, हरपुर पिपरा, घोर्वारा पंडोल, बनौली एवं सिरसिया के माननीय मुखिया क्रमशः बबीता कुमारी, रेखा देवी, विजय पासवान, मनोज कुमार सिंह, मोहम्मद जय अल्लाह परवेज, राकेश शाह, कमल भगत को महात्मा गांधी का स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए अगले दो वर्षों तक यथा स्थिति बनाने हेतु सम्मानित किया गया।
जिला यक्ष्मा पदाधिकारी द्वारा वर्ष 2025 तक सीतामढ़ी जिला को टीबी मुक्त किए जाने हेतु जिले में हो रहे प्रयास की इंडिकेटर वाइज चर्चा करते हुए पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन किया गया एवं बताया गया कि जिले में टीवी नोटिफिकेशन का दर 99% है। ट्रीटमेंट सक्सेस रेट 90% है एवं वर्तमान में 290 यक्ष्मा मरीज को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत न्यूट्रीशनल सपोर्ट उपलब्ध कराया जा रहा है।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अपने प्रखंड से दो पंचायत को चिन्हित कर टीबी मुक्त पंचायत घोषित करने का लक्ष्य दिया गया एवं प्रत्येक माह इसकी समीक्षा जिला स्तर पर करने हेतु निर्देश दिया गया।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक, वरीय यक्ष्मा प्रयोगशाला पर्यवेक्षक एवं जिला स्तर से डीपीसी रंजय कुमार, डीईओ सह लेखापाल रंजन शरण को उल्लेखनीय योगदान हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। बैठक में टीवी चैंपियंस द्वारा अपना अनुभव साझा किया गया एवं जिला स्तर पर हो रहे प्रयासों की सराहना की गई।