spot_img

मोतीहारी नगर निगम के शहरी क्षेत्र में नियमित टीकाकरण को लेकर टास्क फ़ोर्स की बैठक आयोजित

यह भी पढ़ें

नियमित टीकाकरण के बढ़ावा हेतु होगा शहरी क्षेत्र में प्रचार- प्रसार 

पल्स पोलियो अभियान, व डेंगू से सुरक्षा को लेकर फैलाई जाएगी जागरूकता 

मोतिहारी। नगर निगम मोतीहारी शहरी क्षेत्र में नियमित टीकाकरण के उच्च मानदंड को व्यवस्थित और बेहतर करने को लेकर महापौर प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में अर्बन टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन नगर निगम कार्यालय के महापौर चैंबर में किया गया।

बैठक में डब्ल्यूएचओ एसएमओ पूर्वी चम्पारण के डाॅ मनोज तुमराडा ने नगर के भौगोलिक क्षेत्र और उसके अनुसार बेहतर टीकाकरण की योजना के बारे में मेयर व आयुक्त को विस्तृत जानकारी दी। डाॅ मनोज ने नगर के  स्लम चिन्हित स्थानों पर टीकाकरण के लिए आवश्यक सर्वे रजिस्टर, ड्यू के बेहतर किया जाने को आवश्यक बताया।

वहीं मौके पर महापौर प्रीति कुमारी ने कहा की बच्चों को कई प्रकार की बीमारियों से बचाव हेतु नियमित टीकाकरण कराया जाना बेहद आवश्यक है। वहीं उन्होंने बताया की इसकी शुरुआत वो अपने वार्ड से ही करना चाहती है। उन्होंने कहा की निगम द्वारा स्वास्थ्य विभाग को प्रचार प्रसार में हर सम्भव सहयोग की जाएगी। इसके लिए समय समय पर बैठक भी आयोजित कराई जाएगी। 

नगर में डेंगू के प्रसार रोकने के लिए सभी जगह फॉगिंग जरुरी

नगर आयुक्त सुमन सौरभ यादव ने बताया कि बेहतर टीकाकरण, पल्स पोलियो अभियान व डेंगू से शहर वासियों की रक्षा हेतु बैनर, पोस्टर, होर्डिंग व गाड़ियों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा।उन्होंने बताया की फॉगिंग मशीन को गलियों व सभी जगह चलाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया की स्वास्थ्य के मुद्दों पर वार्ड पार्षद भी इसमें बढ़ – चढ़ कर सहयोग करें इस हेतु निगम के तरफ से पत्र लिखा जाएगा।

दो टीकाकरण सेशन साईट को माॅडल केंद्र बनाया जायेगा

डीआईओ डाॅ शरतचंद्र शर्मा ने बताया की शहर में दो टीकाकरण सेशन साईट को माॅडल केंद्र बनाया जायेगा, इसके बाद सभी वार्ड के एक सेशन साईट को माॅडल बनाया जायेगा। डाॅ तुमराडा के आग्रह पर सभी वार्ड पार्षद का टीकाकरण पर कार्यशाला आयोजित करने का आश्वासन नगर आयुक्त सुमन सौरभ यादव ने दिया।

बैठक में सिविल सर्जन डाॅ विनोद कुमार सिंह, महापौर प्रीति कुमारी,  नगर आयुक्त सुमन सौरभ यादव, उपमहापौर लालबाबू प्रसाद,  एसीएमओ डाॅ श्रवण कुमार पासवान, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ शरतचंद्र शर्मा, डब्ल्यूएचओ के डाॅ मनोज तुमराडा, अंजुमन ईस्लामिया के डाॅ परवेज, युनिसेफ के डाॅ धर्मेन्द्र, एनएचएम के मो अमानुल्लाह, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी ज्ञानप्रकाश, डाॅ सुनील कुमार, भीडीसीओ रविंद्र कुमार, डब्लूएचओ के नरोत्तम कुमार, सुमीत कुमार, पुष्पा कुमारी,  अरुण कुमार, सीफार के सिद्धान्त कुमार व अन्य उपस्थित थे।

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें