वैशाली – चमकी के लक्षण पर तुरंत ले जाएं अस्पताल : डॉ अशोक कुमार राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने की ग्रामीणों से अपील

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

वैशाली। कालाजार नियंत्रण के लिए चल रहे आईआरएस छिड़काव का औचक निरीक्षण करने अपर निदेशक सह वेक्टर बॉर्न डीजीज नियंत्रण के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार शुक्रवार को शुभई दक्षिणी पहुंचे। वहां उन्होंने  छिड़काव दल और ग्रामीणों से बातचीत कर छिड़काव के तरीकों और हो रहे छिड़काव का अनुश्रवण किया। अनुश्रवण के दौरान उन्होंने छिड़काव से इंकार करने वाले घरों को समझा कर छिड़काव के लिए राजी किया। इसके अलावा वह पहले छिड़काव हुए दो टोलों में गए। आईआरएस के चल रहे कार्यों को उन्होंने संतोषप्रद पाया।

एईएस वार्ड का भी लिया जायजा

 डॉ अशोक ने एईएस नियंत्रणार्थ जिले की स्थिति का जायजा लेने राघोपुर तथा पातेपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी गए। जहां उन्होंने एईएस के लिए बने वार्ड और उसमें मौजूद संसाधनों का जायजा लिया। अपने कुछ दिनों पहले के विजिट में डॉ अशोक ने हाजीपुर स्थित पीकू वार्ड का भी मुआयना किया था। अपने विजिट के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है  कि चमकी के किसी भी प्रकार के लक्षण दिखने पर जल्द से जल्द नजदीकी अस्पताल ले जाएं।

ईएमटी प्रशिक्षण कार्यक्रम में अचानक पहुंचे

सदर अस्पताल के सभागार में एईएस पर एंबुलेंस इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन के चल रहे प्रशिक्षण में भी डॉ अशोक ने दस्तक दी। मालूम हो कि जिले में कुल 118 ईएमटी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। डॉ अशोक ने ईएमटी को समझाते हुए कहा कि आप इस कार्यक्रम की महत्वपूर्ण कड़ी हैं, मरीज को तत्काल घर से अस्पताल और अस्पताल से घर सुरक्षित लाना और पहुंचाना आपका मुख्य कार्य है।

ऐसे में अगर कोई एईएस से पीड़ित बच्चा आपके एंबुलेंस में है तो सबसे पहले उसका ग्लूकोज लेवल नाप लेना है। अगर यह सीमा से कम रहे तो तुरंत ही एसओपी के अनुसार स्लाइन लगा देनी है। ईएमटी को प्रशिक्षण दीपिका राणा और डॉ अनुराधा ने दिया। मौके पर जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ सुनील केसरी, हाजीपुर सदर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय दास, केयर डीपीओ सोमनाथ ओझा व जफर समेत अन्य लोग मौजूद थे।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें