बिहारबेतियास्वास्थ्य

अनुमण्डलीय अस्पताल बगहा को जल्द मिलेगी फुली ऑटो एनालाइजर मशीन

24 घंटे मरीजों को मिलेगी जाँच की सुविधा – डीएस

लीवर, किडनी व अन्य जांच के लिए मरीजों को नहीं जाना होगा निजी लैब में 

लगभग 1.5 करोड़ तक की होंगी मशीनें, मात्र 07 सेकेण्ड में मरीजों को मोबाइल पर मिलेगी रिपोर्ट 

बेतिया। जिले के लिए खुशखबरी है। स्वास्थ्य विभाग अनुमण्डलीय अस्पताल बगहा को बहुत जल्द फुली ऑटो एनालाइजर मशीन व अन्य उपकरण देने जा रही है जो मरीजों के इलाज में मील का पत्थर साबित होगी। यह कहना है अनुमण्डलीय अस्पताल बगहा के उपाधीक्षक डॉ अशोक कुमार तिवारी का। उन्होंने बताया कि इस मशीन के लग जाने से अब मात्र 24 घंटे में मरीजों को जाँच की सुविधा मुहैया हो सकेगी।

उन्होंने बताया कि इस मशीन की क़ीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपए होगी। जिससे मात्र 07 सेकेण्ड में मरीजों को मोबाइल पर रिपोर्ट मिलेगा। इससे मरीजों के समय की बचत होगी। साथ ही पेपरलेस व्यवस्था का लाभ भव्या पोर्टल द्वारा मिलेगा। साथ ही आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत भारत वर्ष में मरीजों के रिपोर्ट को कहीं भी आसानी पूर्वक दिखाया जा सकेगा।

उन्होंने बताया कि इस मशीन के लिए जिले के सिविल सर्जन, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग, राज्य स्वास्थ्य समिति को पत्र लिखा गया है। जिनमें लगभग 1.5 करोड़ के आउटडोर ओपीडी, आईपीडी के लिए फुल्ली ऑटो एनालाईज़र 2,  पीससेल काउंटर 5 पीस, एबीजी एनालाईज़र 2 पीस, ऑनलाइन यूपीएस 2, माइक्रो पीपपेट 4, प्रिंटर 2, एलआईएस 2 पीस मशीन एवं उसे संचालित करने के लिए 2 टेक्निसीशियन, लैब टेक्निसीशियन, डाटा ऑपरेटर भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

120 प्रकार की होगी जाँच

डीएस डॉ अशोक तिवारी ने बताया कि लीवर, किडनी व अन्य जांच के लिए मरीजों को नहीं जाना होगा निजी लैब में या बाहर, उन्हें अस्पताल के लैब में ही 120 प्रकार के रोगों की जाँच निःशुल्क उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने बताया कि अभी मात्र 30 प्रकार के ही जाँच की सुविधा उपलब्ध है।

मरीजों को बेहतर सुविधा मिले इसपर ध्यान रखा जाएगा:

सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि  अनुमण्डलीय अस्पताल बगहा के उपाधीक्षक डॉ ए के तिवारी द्वारा अत्याधुनिक फुली ऑटो एनालाइजर मशीन मांगी गईं है। इस बात को गंभीरता से लेते हुए विभाग को अवगत करवा दिया गया है। जल्द ही ये मशीन लगवाई जाएंगी। मरीजों को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध  है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *