मोतिहारी। स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार द्वारा राज्य के सदर अस्पतालों में लगातार सुविधाओं को बढ़ावा देने की व्यवस्था की जा रही है ताकि राजधानी में विभिन्न जिलों से आने वाले मरीजों की संख्या में कमी आए तथा लोगों को उनके जिले में ही अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके । इसी कड़ी में पूर्वी चम्पारण के जिला सदर अस्पताल को अब बेहतरी के मानक के रूप में सुविधाएं विकसित करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर पटना एम्स व जपाइगो संस्था के टीम को सदर अस्पताल मोतिहारी में नए उपकरणों को लगाए जाने की व्यवस्था व उसके तौर-तरीकों को देखने समझने के लिए भेजा जा गया है।
उपकरण लगाए जाने वाले स्थलों का मुआयना किया
सदर अस्पताल के सीएस डॉ अंजनी कुमार ने बताया कि यहाँ विशेष प्रकार के उपकरण लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि टीम में अनुभूति एंडर्स, समरीन अब्बासी, ममता भट्ट आई हैं जिन्होंने अस्पताल की व्यवस्था को करीब से देखा, एवं भविष्य में लगने वाले कई विशेष प्रकार के उपकरणों को लगाए जाने वाले स्थलों का मुआयना किया। टीम की प्रमुख अनुभूति एंडर्स ने एसीएमओ डॉ रणजीत राय, अस्पताल प्रबंधक भारत भूषण से ओटी, ऑक्सीजन सप्लाई, बेड, एक्स रे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, प्रसूति वार्ड, प्रसव कक्ष की व्यवस्था, एसएनसीयू, ओपीडी, आरआइ सेंटर, क्राउड कंट्रोल के साथ ही अन्य व्यवस्था एवं कार्य शैली की जानकारी ली। टीम ने साफ-सफाई के इंतजाम को भी देखा।
सदर अस्पताल को जल्द मिलेंगी ये उपकरणों की सुविधाएं
टीम में अनुभूति एंडर्स ने बताया कि सभी जानकारियों से स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराया जाएगा, वही राज्य स्वास्थ्य समिति की समीक्षा के बाद जल्द ही आईपीएचएल,सीसीबीएच की भी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि आईपीएचएल में लैब से संबंधित जाँच की सारी सुविधाएं जिनमें माइक्रो
बायोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, पैथोलॉजी व अन्य उपलब्ध कराई जाएगी। वहीँ आईसीयू सीसीयू से संबंधित 50 बेड का सीसीबीएच बनाया जाएगा। आइसीयू, एचडीयू, इमरजेंसी, लेबर रूम, डिलीवरी, ओटी आदि की बेहतर सुविधाएं सदर अस्पताल को उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए अस्पताल परिसर के तीन स्थल का मुआयना किया गया है। इस मौके पर सीएस डॉ अंजनी कुमार, एसीएमओ डॉ रंजीत राय, अस्पताल प्रबंधक भारत भूषण, राज्य प्रतिनिधि अनुभूति एंडर्स, समरीन अब्बासी, ममता भट्ट, जपाइगो प्रतिनिधि डॉ छाया मंडल, आकाश, रोहित राज, उपस्थित थे।