spot_img

मोतीहारी : परिवार नियोजन के बारे में लोगों के बीच जागरूकता फैलाएं : डीएम

यह भी पढ़ें

स्वास्थ्य के मुद्दों पर जिला गुणवत्ता यकीन समिति की बैठक आयोजित

ऑपरेशन थिएटर के सुदृढ़ीकरण व परिवार नियोजन सेवाओं पर हुई चर्चा 

मोतिहारी। जिला गुणवत्ता यकीन समिति बैठक जिला पदाधिकारी पूर्वी चम्पारण सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन पूर्वी चम्पारण डॉ विनोद कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, डीसीएम को परिवार नियोजन कार्यक्रम के बारे में लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का निर्देश देते हुए सदर अस्पताल, अनुमण्डलीय अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ऑपरेशन थिएटर के सुदृढ़ीकरण तथा व्यवस्था को सुचारु रूप से लागू करने का निर्देश दिया।

मौके पर उपस्थित जिला सामुदायिक उत्प्रेरक के द्वारा एनक़्वास, लक्ष्य एवं कायाकल्प कार्यक्रम से संबंधित अधतन प्रतिवेदन से अवगत कराया गया। जिला अंतर्गत ऑपरेशन थियेटर के सुदृढ़करण एवं परिवार नियोजन कार्यक्रम से संबंधिति गुणवत्ता आधारित सेवाओं पर पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण दिया गया। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र के प्रसव कक्ष से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की

तथा संबंधित अधिकारियों को प्रसव के लिए आए गर्भवती महिलाओं को नियमित रूप से एचआईवी, हिमोग्लोबिन, शुगर, यूरीन, एल्बुमिन सहित अन्य जांच आवश्यक रूप से करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने अस्पतालों में समय पर चिकित्सकों को ड्यूटी करने की हिदायत दी। महिला नर्सिंग स्टाफ, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित अन्य को परिवार नियोजन के बारे में लोगों के बीच जागरूकता फैलने का निर्देश दिया।

11 से जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का होगा आयोजन

जिला आशा समन्वयक नंदन झा ने बताया कि 11 जुलाई 2024 से जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत उपलब्ध सेवाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने तथा योग्य दम्पतियों को जागरूक करने में आशा व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग लिया जाएगा। मौके पर सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार पासवान, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ शरत चन्द्र शर्मा, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ अवधेश कुमार, डीसीएम नंदन झा, डीपीसी भारत भूषण, पीएसआई जिला प्रबंधक अमित कुमार आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें