मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल के एसएनसीयू को मिले दो पीडिया वेंटिलेटर 

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

मुजफ्फरपुर। जीरो से 28 दिन के अंदर के गंभीर नवजातों को वेंटिलेटर के लिए अब एसकेएमसीएच नहीं ले जाना होगा। एरिक्सन कंपनी के द्वारा सीएसआर मद से दो पीडिया वेंटिलेटर केयर इंडिया के माध्यम से सदर अस्पताल स्थित एसएनसीयू को सौंप दिया गया है। इस संबंध में केयर इंडिया के डीटीएल मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि अभी जिला स्तरीय अस्पतालों  में पीडिया वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। दो वेटिंलेटर के आ जाने से गंभीर नवजातों को एसकेएमसीएच रेफर नहीं करना पड़ेगा।

  इससे नवजातों के जीवन प्रत्याशा में और वृद्धि होगी। इसके अलावा मां तथा नवजातों के परिजन को उन्हें देखने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा । साथ हीं  किसी बड़ी प्रक्रिया से भी छुटकारा मिलेगा। कुल प्रसव के छह से आठ प्रतिशत ऐसे मामले होते हैं जिनमें क्रिटीकल केयर की आवश्यकता होती है। उन्हें वेंटिलेटर या इंक्यूबेटर में रखा जाता है। ऐसे में पीडिया वेंटिलेटर का होना एसएनसीयू की सुविधा में इजाफा कराएगा। पीडिया वेंटिलेटर तथा सी पैप का प्रशिक्षण सोमवार को सदर में दिया जा चुका है। 

कंगारू मदर केयर भी एक वेंटिलेटर की तरह

डीटीएल मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि कंगारू मदर केयर भी एक तरह से नवजातों के लिए वेंटिलेटर का काम करती है। कम वजन या प्री मैच्योर नवजातों को इसमें मां की छाती से सटा कर रखा जाता है। जिससे मां के शरीर की गर्मी बच्चे को मिलती है। लगातार स्तनपान और कंगारू मदर केयर नवजात को स्वस्थ और मां को चुस्त और दुरुस्त रखता है। यह विधि मां और नवजात के भावनात्मक विकास और बंधन को और मजबूत करता है।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें