सीतामढ़ी : एमडीए स्टेट टीओटी में सीतामढ़ी मॉडल कि प्रशंसा
एमडीए में सीतामढ़ी मॉडल देश का बना था अगुआ, फाइलेरिया क्लिनिक में भी बन रहा आदर्श
सीतामढ़ी। राज्य के 24 जिलों में होने वाले एमडीए कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए पटना में मंगलवार को स्टेट ट्रेनिंग ऑफ़ ट्रेनर्स का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण की अगुवाई कर जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ रविन्द्र कुमार यादव ने फिर से एक बार जिले का मान बढ़ाया है।
प्रशिक्षण में डॉ यादव ने पीपीटी के माध्यम से एमडीए के विभिन्न घटक और एनभीबिडीसी के प्रयास पर विस्तृत चर्चा की। कहा कि साल में दो बार एमडीए अभियान पुरे देश में एक साथ कराना सराहनीय कार्य होने के साथ फाइलेरिआ उनमूलन कि दिशा में एक छलांग लगाने के बराबर है। यहीं कारण है कि फाइलेरिया के उनमूलन वर्ष को भी घटाकर 2030 के बदले 2027 कर दिया गया है।
सीतामढ़ी का फाइलेरिया क्लिनिक भी देश में आदर्श
अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी फाइलेरिया डॉ परमेश्वर प्रसाद ने कहा कि डॉ रविंद्र कुमार यादव के द्वारा बनाएं गए माइक्रोप्लान को देश में पहली बार पायलट किया गया था। वहीं अब हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर तक फाइलेरिया क्लिनिक सीतामढ़ी में पहुंच चूका है, जिसकी सराहना एनभीबिडीसी के पदाधिकारी भी कर चुके हैं। अभी सीतामढ़ी में 115 से ज्यादा फाइलेरिया क्लिनिक के साथ जिले में रेफरल फाइलेरिया क्लिनिक भी खुल चूका है।