पटनाबिहार

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले गोपालगंज जिले के शिक्षकों को पटना में किया गया सम्मानित

पटना। बिहार विधान परिषद स्थित उप सभागार में टीएफएम द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शिक्षक समारोह 2025 के अवसर पर गोपालगंज जिले के बारह शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में राज्य के विभिन्न जिलों से चयनित शिक्षकों को उनके शैक्षणिक योगदान, नवाचार, और विद्यार्थियों के समग्र विकास में अहम भूमिका के लिए प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

गोपालगंज जिले से जिन शिक्षकों को यह गौरव प्राप्त हुआ, उनमें रंजन कुमार दास (उत्क्रमित मध्य विद्यालय शहबजवा भावे), श्यामदेव मांझी (उत्क्रमित मध्य विद्यालय पसरमा), पूनम निषाद (एम एस जलालपुर, कुचायकोट), सत्य प्रकाश यादव (उत्क्रमित उच्च विद्यालय करवतही, कुचायकोट), इन्दू कुमारी मिश्रा (उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिरिसिया, कुचायकोट), उपेन्द्र कुमार यादव (उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सिंगहा, हथुआ), शैलेश कुमार (उत्क्रमित मध्य विद्यालय सलोना, बरौली), जितेन्द्र कुमार महतो (उच्च माध्यमिक विद्यालय मावलिया, बनियापुर विजयीपुर), मोनिका कुमारी (उत्क्रमित मध्य विद्यालय लुहसी, उचकागांव), प्रदीप कुमार रबि (उत्क्रमित मध्य विद्यालय टडवाखास, फुलवरियाँ), नाज हुसैन (उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरकटियाँ) और नीलम कुमारी (मध्य विद्यालय सलोना, उचकागांव) शामिल हैं।

इन शिक्षकों को यह सम्मान विद्यार्थियों में रचनात्मकता को बढ़ावा देने, आधुनिक शिक्षण विधियों को अपनाने तथा समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए दिया गया। आयोजन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि ऐसे शिक्षक ही समाज की नींव मजबूत करते हैं और राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं।

कार्यक्रम में बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षाविदों की उपस्थिति रही। सम्मान पाने वाले शिक्षकों ने इसे अपनी कड़ी मेहनत और विद्यार्थियों के साथ निरंतर संवाद का परिणाम बताया। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्टता के लिए प्रेरित करने वाले इस सम्मान के लिए आयोजकों के प्रति आभार जताया।

यह समारोह न केवल शिक्षकों के लिए प्रेरणास्रोत बना, बल्कि अन्य शिक्षकों को भी शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और समर्पण के साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करता रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *