
डुमरांव. शक्ति द्वार के समीप बडी संघत उदासीनमठ से श्रीमद्भागवत कथा को लेकर शुकवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में पारंपरिक परिधानों में सजी 101 महिला शामिल हुई. कलश शोभा यात्रा नगर के जंगल बाजार स्थित शक्ति द्वार निकल कर गाजे बाजे के साथ शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए कथा स्थल पर पहुंचा. कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला-पुरूष श्रद्धालु अपने मात्था पर टिका लगाए निशान लिये साथ चल रहे थे. श्रद्धालु के जयघोष के नारा लगा रहे थे.
कथा व्यास सुदीक्षा कृष्णा जी महाराज पुजारी कीउपस्थित में विधि-विधान पूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरवाया. इसके बाद कलश को स्थापित किया गया. श्री धाम वृंदावन से आये कथा व्यास के द्वारा 17 जनवरी से 24 जनवरी तक चलने वाले सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत की गई. आयोजन समिति ने बताया कि शुकवार शाम से कथा व्यास द्वारा सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ. प्रतिदिन दो बजे से संध्या पांच बजे तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 24 जनवरी तक चलेगा.
श्रीमद् भागवत कथा का समापन 24 जनवरी को पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण के साथ किया जाएगा. कलश यात्रा में चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्तासहित आयोजन समिति अध्यक्ष नप उप चेयरमैन विकास ठाकुर, उपाध्यक्ष बब्लू जायसवाल, सचिव अरविंद श्रभ्ीवास्तव, उप सचिव विनोद केशरी, कोषाध्यक्ष कन्हैया तिवारी, संयोजक मुन्ना जी के अलावे मनीष मिश्रा, राजेेश यादव, मनीष यादव, अमीत मिश्रा, देवेंद्र सिंह, सोनू ठाकुर, सुडु प्रसाद, मो एकराम, रामजी प्रसाद, सुनील मिश्रा, शशि कुमार समेत श्रद्धालु मौजूद थे.