डुमरांव बड़ी संघत उदासीन मठिया में 17 जनवरी से सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा प्रारंभ
पहुंच रहीं है श्री वृंदावन धाम के व्यास सुदीक्षा कृष्णा जी महाराज
डुमरांव. नगर परिषद क्षेत्र के जंगल बाजार रोड शक्ति द्वार के समीप स्थित बड़ी संघत उदासीन मठिया में 17 जनवरी से सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा का आयोजन होगा. जिसमें श्री वृदावन धाम से कथा व्यास सुदीक्षा कृष्णा जी महाराज 24 जनवरी तक दो बजे से शाम पांच बजे तक श्रद्धालुओं को कथा रसपान कराएंगी और मानव संस्कृति को बचाने का प्रयास करेगें, जिससे समाज में कुरिति दूर हो और लोगों में भागवत के प्रति आस्था बढें. आयोजन समिति ने सदस्यों के साथ बैठक कर तैयारी पर चर्चा किया.
कथा में शामिल होने वाले श्रोताओं को बेहतर सुविधा हो, इस पर खास ध्यान रखा जाएगा. 17 जनवरी को सुबह 9 बजे कलश यात्रा के बाद दोपहर 2 बजे से शाम पांच बजे तक 24 जनवरी तक कथा व्यास द्वारा श्रोताओं को कथा का रसपान कराया जाएगा. अंतिम दिन पूर्णाहूति के साथ भंडारा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें श्रद्धालू प्रसाद ग्रहण करेगें. श्रीमदभागवत कथा आयोजन को लेकर शहर के विभिन्न गली-मुहल्ला सहित चौक चौराहों पर बैनर पोस्टर के साथ तोरण द्वारा बनाए गए है.